दूल्हे की पोशाक में मतदान करने पहुँचा तो कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली अपने मोबाइल से फ़ोटो

liyaquat Ali
4 Min Read

सरपंच प्रत्याशी के एजेन्ट ने तोड़ी ईवीएम मशीन, टोडारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के चुनाव सम्पन्न

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले के टोडारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र में गांवो की सरकार के गठन को लेकर आज सभी 31 ग्राम पंचायतो में पंच व सरपंच पद के लिए मतदान किया


उपखण्ड क्षेत्र में जहां कुछ ग्राम पंचायतो में सुबह 11 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत काफी कम देखने को मिला जबकि ग्राम पंचायत लाम्बाकंला में मतदान प्रक्रिया शुरू होने के थोडे समय बाद ही सभी पांच मतदान केन्द्रों पर पुरूष व महिला मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारे शुरू हो गई ।

ईवीएम मशीन तोडी

पंचायत चुनाव के दौरान किए मतदान में ग्राम पंचायत दाबडदूम्बा में मतदान केन्द्र के अन्दर बैठे हुए एक सरपंच प्रत्याशी के ऐजेन्ट रामकुमार मीणा किसी बात पर गुस्सा होकर मतदान केन्द्र में मतदान के लिए लगी ईवीएम मशीन को उठाकर नीचे फैंक दिया इससे मशीन टूट गई । घटना की जानकारी मिलते ही सहायक निर्वाचन अधिकारी डा.सूरजसिंह नेगी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पंहुचे और ऐजेंट को गिरफ्तार कर दूसरी मशीन से मतदान शुरू कराया ।

दूल्हे की पौशाक में मतदान करने पहुँचा तो ली अपने मोबाइल से फ़ोटो कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने

लाम्बाकंला ग्राम के बूथ नम्बर 55 पर एक युवा मतदाता ने अपनी शादी के लिए बारात में जाने से पूर्व दूल्हे की पौशाक में मतदान केन्द्र पंहुचकर अपना मत डाला इस दौरान वहां पर मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने अपने मोबाईल से दूल्हे का फोटो लेकर मतदान के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन करने पर धन्यवाद दिया ।

पंचायतीराज के तृतीय चरण के चुनाव में बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र में कुल 94321 मतदाता है जिनमें से दोपहर 3 बजे तक लगभग 65.61 प्रतिशत करीब 61884 मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया था ।

उधर,उपखण्ड की ग्राम पंचायत लाम्बाकंला में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी सर्तकता बरतते हुए चुनाव के लिए प्रबन्ध किए । प्रशासन की ओर से लाम्बाकंला पंचायत के सभी बूथो को संवेदनशील घोषित करते हुए जिला कलेक्टर के के शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने स्वयं बूथ पर पुलिस जाप्ते के साथ पंहुचकर चुनाव का जायजा लिया ।

इस दौरान जिले के चुनाव पर्यवेक्षक राकेश राजोरिया ने भी लाम्बाकंला पंचायत का दौरा कर मतदान प्रक्रिया देखकर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियो को शांतिपूर्ण तरिके से मतदान कराने के निर्देश दिए ।

दोपहर 3 बजे तक ग्राम पंचायत उनियारा खुर्द में 66.49 प्रतिशत मतदान हुआ वही कुहाडा बुजुर्ग में 71.21,संवारिया में 61,दतोब में 44.50,पंवालिया में 62.04,मांदोलाई में 46.81,मैहरू में 63.14,रिण्डयारामपुरा में 65.00लक्ष्मीपुरा में 73.57,भांवता में 61.10,मूण्डिया में 58.20,भांसू में 69.66,दाबडदूम्बा में 60.20,बस्सी में 68.09,थडौली में 60.18,कंवरावास में 60.72,बोटून्दा में 66.80,गणेती में 62.00,बांसेडा में 68.00,मोरभाटियान में 62.79,खरेडा में 77.87,बरवास में 74.05,छाणबाससूर्या में 76.55,बावडी में 66.52,गोपालपुरा में 71.66,लाम्बाकं ला में 80.00,इन्दोकिया में 76.22,हमीरपुर में 66.08,अलियारी में 70.00,कूकड में 62.19,मोर में 66.98 प्रतिशत किया गया । इस प्रकार ब्लॉक क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक कुल 65.61प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.