दर्दनाक हादसा 5 मासूम बेटियों के साथ मां ट्रेन के आगे कूदी 2 बची

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Dausa । दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला अपनी पांच बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। महिला व उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो बेटियां मुश्किल से अपनी जान बचा पाईं। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। मृतका का पति रेलवे कर्मचारी है।

पुलिस के अनुसार दौसा के बावड़ीखेड़ा निवासी विनीता (34) पत्नी खेमराज मीणा अपने 5 बच्चों सहित आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूद गई। इससे महिला सहित उसकी तीन बच्चियों कोमल (10), अमनी (8) और पायल (2) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रेन को आते हुए देख कर दो बच्चियों परी और कोयल ने जैसे-तैसे महिला से हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचाई।

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मंडावर थाना प्रभारी नाथूलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व महवा DSP हवासिंह सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतका व तीन बच्चों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस का कहना है कि मृतका का पति मंडावर क्षेत्र में ही रेलवे फाटक पर गेटमैन है। वह मंडावर थाना क्षेत्र के ही बावड़ी खेड़ा गांव का निवासी है। मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है जिसके चलते महिला अपने 5 बच्चों सहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची व ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। महिला करौली जिले में टोडाभीम कस्बे के थेडीमेरडा गांव की रहने वाली थी। फिलहाल मंडावर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम