एसडीएम ऑफिस मे पट्टियां टूटकर गिरी 5 मजदूर घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

दौसा/ जिले में बांदीकुई एसडीएम आफिस में आज मरम्मत कार्य के दौरान कमरे की अचानक पट्टियां टूट कर गिर जाने से वहां काम कर रहे 5 मजदूर घायल हो गए जिनको तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराया जहां 3 मजदूरो की हालत गंभीर होने से उनको जयपुर रेफर कर दिया गया है । इस घटना से एसडीएम ऑफिस मे हड़कंप सा मच गया । घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नीरज मीणा भी बाहर थे जो तुरंत ऑफिस पहुंचे ।

बताया जाता है की एसडीएम आफिस का स्टोर रूम पिछले काफी दिनों से बेकार पडा हुआ था। जिसमें बारिश के दिनों में पानी के रिसाव के चलते रिकार्ड के भीगने का खतरा बना हुआ था। ऐसे में रूम की नई छत डलवाने के लिए पुरानी पट्टियों का उतारा जा रहा था।

इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों के उपर पट्टियां टूटकर गिर पड़ी। एकाएक हुए हादसे में मजदूरों की चीख-पुकार व धमाके की आवाज के साथ सुनकर आफिस के कर्मचारी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर घायल मजदूरों को बाहर निकाला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल मजदूर रामपाल, प्रताप, तीरथमल, गंगाधर व परसादी लाल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है, वहीं दो अन्य का बांदीकुई अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम