डॉक्टर से बनी IPS हरियाणा की बेटी अमृता अब प्रतापगढ की टाइगर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

प्रतापगढ/ डॉक्टर और फिर मेडिकल ऑफिसर बनने के बाद शादी तथा बच्चे की मां बनने के बाद आईपीएस (IPS) बनी हरियाणा की बेटी अमृता दुहान अब प्रतापगढ की टाइगर( पुलिस अधीक्षक) बन कमान संभालेगी ।

हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी अमृता दुहान बचपन से पढने मे होशियार थी और उन्होने एमबीबीएस(MBBS) करने के बाद पैयोलाॅजी मे एमडी की और फिर इसके बाद बीपीएस मेडिकल कॉलेज फार वुमने मे अमृता दुहान को सहायक प्रोफेसर की नौकरी मिल गई ।

नौकरी के बाद परिवार ने अमृता दुहान की शादी का फैसला लिया और शादी कर दी तथा शादी के बाद उनके एक बेटा भी हो गया जिसका नाम।उन्होने समर रखा लेकिन वह अपने डॉक्टर के पेशे से संतुष्ट नही थी क्योकिं अमृता दुहान को तो बचपन से ही आईपीएस(IPS) बनने की चाह थी और अमृता ने यूपीएससी(UPSC) परीक्षा मे बैठने का फैसला इस फैसले से उनके परिवार का हर सदस्य हैरान था।

तब तक अमृता का भाई भी यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास कर चुका था भाई ने भी अमृता को प्ररित किया और आखिर 2016 मे अमृता ने यूपीएससी(UPSC) परीक्षा पास कर आईपीएस(IPS) बन गई ।

आईपीएस अमृता का बेटा समर (8) साल का है और वह दो दिन पूर्व तक उपायुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर मे नियुक्त थी और शनिवार रात को जारी हुई तबादला सूची मे उनको प्रतापगढ एस पी(SP) लगाया गया है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम