पोक्सो के आरोपी को पेशी से लेकर लौट रहे सिपाही की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भदेसर/(नरेंद्र सेठिया)/ चित्तौड़गढ़ – उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक असंतुलित ट्रेवल्स बस ने पोक्सो केस आरोपी को मंडफिया सांवरिया जी फे चित्तौड़गढ़ कोर्ट में पेशी करा कर वापस लौटते समय कार कॉपी अपनी चपेट में ले लिया जिससे कार में सवार पोक्सो का आरोपी तथा सिपाही की मौत हो गई।

घटना के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया सांवरिया जी थाना पुलिस टीम के सिपाही पूरण सिंह हेड कांस्टेबल अपनी कार में सिपाही के साथ पोक्सो एक्ट के आरोपी आसाराम को चित्तौड़गढ़ स्थित कोर्ट में पेशी कराने के लिए ले गए थे और वापस पेशी करा कर लौटते समय उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोसुंडा बांध के निकट अहमदाबाद से दिल्ली लौट रही ट्रैवल्स बस का एक्सल टूट जाने के कारण ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर हेड कांस्टेबल पूरन सिंह की कार से जा टकराई भिड़ंत इतनी जबरदस्ती की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चिपक गया इस हादसे में कार में सवार हेड कांस्टेबल पूर्ण सिंह और पोक्सो एक्ट के आरोपी आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई ।

इस आशय के दौरान ई सबसे पहले मौके पर पहुंचे भान सिंह के उप सरपंच अशोक लड्ढा ने यातायात को रुकवा कर उधर से गुजर रही बांध से निवासी कालू लाल लक्षकार लखारा की सवारी से भरी कार को खाली करवा कर उसमें कालू लाल जाट सरपंच सोनियाना के सहयोग से घायल सिपाही विकास कुमार और अन्य को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी आधा घंटे देरी से रोगी वाहन मौके पर पहुंचा इधर घटना की सूचना मिलते ही चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल और आला पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम