Shiksha vibhag – मुख्यमंत्री गहलोत और शिक्षा मंत्री डोटासरा ने प्रदेशवासियों को दी सौगात

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bikaner News। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के आमजन को शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को क्रमोन्नत करते हुए बड़ी राहत दी है और इससे प्रदेश के शिक्षा स्तर में और वृद्धि और विकास होगा।

शिक्षा निदेशालय बीकानेर के शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (आईएएस) में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट पेश करते समय घोषणा की थी कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों को क्रमोन्नत किया जाएगा और इसी घोषणा के तहत प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दिशा निर्देशन में प्रदेश की बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को क्रमोन्नत कर दिया गया है और उनके आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

निदेशक सौरभ स्वामी(आईएएस) ने बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार 352 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कृषि संकाय खोला गया। इनमें से 301 विद्यालयों के आदेश जारी किए ग्रे, शेष 51 के आदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्ति के उपरांत जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा 69 उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में तथा 31 माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। इनमें से क्रमशः 55 माध्यमिक विद्यालयों को तथा 22 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए गये । शेष 14 उमावि विद्यालय तथा 9 माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की आदेश आदर्श आचार संहिता समाप्ति के उपरांत जारी किए जाएंगे।

तथा 39 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त विषय आवंटित किए गए तथा 6 विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय आवंटित किए गए। इनमें से क्रमशः 28 विद्यालयों में अतिरिक्त विषय एवं 5 विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय के आदेश जारी किए गए शेष 11 विद्यालयों में अतिरिक्त विषय एवं एक विद्यालय में अतिरिक्त संकाय हेतु आदेश आदर्श आचार संहिता समाप्ति के उपरांत जारी किए जाएंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम