कला एवं शिक्षा के क्षेत्र में सबसे छोटी पगडी बांधने वाले कृष्ण चन्द पुरोहित को भारत भूषण सम्मान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर / मिनिष्ट्री ऑफ सोसियल जस्टिस एंड ईम्प्यूवमेंट व डिजिटल इण्डिया एवं नीति आयोग आत्मनिर्भर भारत व नेशनल एंटी हरसमेन्ट फाउन्डेशन और ISO से प्रमाणित यूनाईटेड किंगडम, और गैरस रकारी संगठन दर्पण के द्वारा सम्मानित सम्मान समारोह में राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला संस्कृति एवं शिक्षा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बीकानेर के कृष्णचन्द पुरोहित को कला व शिक्षा के क्षेत्र में भारत भूषण सम्मान से भोपाल मे आदित्य रेजिडेंसी होटल मे आयोजित समारोह मे अवार्ड से नवाजा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉलीवुड स्टार अहमद खान व अरूण वर्मा एवं मिनिष्ट्री ऑफ सोसियल जस्टिस एंड ईम्पूवमेंट व डिजिटल इण्डिया एवं नीति आयोग आत्मनिर्भर भारत व नेशनल एंटी हरसमेन्ट फाउन्डेशन
और ISO से प्रमाणित यूनाइटेड किंगडम, और गैर सरकारी संगठन दर्पण के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित कृष्णचन्द पुरोहित ने दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम को बातचीत मे बताया कि कला एवं शिक्षा के क्षेत्र में मुझे यह अवार्ड मिला ।

राजस्थान की विभिन्न तरह की पगड़ियों में पारंगत हासिल करना एवं कई प्रकार की पगड़ियों में विश्व रिकॉर्ड बनाने व सबसे छोटी पगड़ी पैंसिल पर टैस्ट ट्यूब पर, हाथों की अंगुलियों पर एवं सबसे बड़ी पाग (माहेश्वरी पाग) बांधने और शिक्षा के क्षेत्र में मुझे विभिन्न प्रकार की शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में मुझे सम्मान मिला। यह अवार्ड मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है। अवार्ड में गोल्ड मेडल, मोमैंटो एवं प्रशस्ति पत्र मिला।

बीकानेर पंहुचने पर पुरोहित का जोरदार स्वागत किया गया। इसी स्वागत समारोह में विक्रम
सिंह भाटी, निर्मल सुथार, विजय कुमार पुरोहित, नन्द किशोर जी व्यास, राममुर्ति व्यास, कृष्णकान्त व्यास, कुलदीप व्यास, मुरली मनोहर व्यास, शरद जोशी, किशन जोशी, अजय मारू, हितेन्द्र मारू अनिल वर्मा, मदन भाटी, शिवकुमार
व्यास, रामेश्वर स्वामी, भुवनेश पुरोहित, घनश्याम चाण्डक, कालूराम जी उपाध्याय, रोहित सुथार, किशन पुरोहित, अमित माली, श्यामसुन्दर किराडू, उमेश पुरोहित, आदित्य पुरोहित, मोहित पुरोहित आदि ने स्वागत कर अभिनन्दन
किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम