राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, भीलवाड़ा के पहलवान छाए रहे

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की धरा पर मंगलवार से भीलवाड़ा मजदूर संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई।पहले ही दिन हुए मुकाबलो मे भीलवाडा के पहलवान छाए रहे ।

IMG 20211026 WA0022

नगर परिषद के चित्रकूटधाम स्थित बॉस्केटबाल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त श्री बाबूगिरीजी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बालाजी भगवान की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। बाबूगिरीजी महाराज ने कुश्ती प्रतियोगिता के पहले मैच का आगाज भी अपने सानिध्य में कराया। उनका भीलवाड़ा मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

IMG 20211026 WA0021
शाम को चित्रकूटधाम मैदान पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डिडवाना के विधायक चेतन डूडी थे।
एवं अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड, भीलवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण भाकर, पीएमओ डॉ अरुण गौड़, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उम्मेदसिंह झांझड़िया, जायल के हरिराम लामरोड, लघु उद्योग भारती संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष महेश हुरकट, डॉ सुभाष जाखड़, गुमनाराम भाकर थे।

IMG 20211026 WA0020
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डूडी ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए भीलवाड़ा मजदूर संघ की सराहना करतें हुए कहा कि खेल में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल में भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पहलवानों को हमेशा खेल भावना सर्वोपरी होनी चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के उदघाटन की घोषणा की। डूडी व अन्य
अतिथियों ने भीलवाड़ा मजदूर संघ की स्मारिका का विमोचन किया। अतिथियों का स्वागत भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, महामंत्री बंशीलाल माली, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर, उपाध्यक्ष नंदलाल माली, महासचिव विक्रमसिंह राठौड़, संगठन मंत्री दिनेश पाराशर, संघ के कोषाध्यक्ष सुखराम प्रजापत, सहसचिव राजूराम बेरा, प्रचार मंत्री कमल गुर्जर आदि ने स्वागत किया। मजदूर संघ की ओर से भीलवाड़ा के विभिन्न अखाड़ा के उस्तादों ओर प्रमुख उघमियो का भी स्वागत किया गया। संचालन पंडित अशोक व्यास एवं शांतिप्रकाश मोहता ने किया।

 

भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने आभार जताया। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता के दूसरे दिन 27 अक्टूबर बुधवार को शाम 5 बजे प्रतियोगिता स्थल पर स्वागत कार्यक्रम सांसद सुभाष बहेड़िया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। अध्यक्षता भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी करेंगे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उप सभापति रामलाल योगी, टेक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पीएम बेसवाल व समाजसेवी रमेश अग्रवाल होंगे।

पहले ही दिन के नतीजे

प्रतियोगिता में पहले ही दिन राजस्थान के विभिन्न स्थानों से आने वाली पुरूष व महिला पहलवानों ने कुश्ती के दाव-पेच दिखाते हुए विरोधियों को पटकनी देने के लिए पूरा जोर लगा दिया।
फ्री स्टॉइल व ग्रीको रोमन दोनों तरह के कुश्ती मुकाबले हुए। महिला 50 किलो भार वर्ग में भीलवाड़ा की पायल सुखवाल विजेता ओर झुंझुनूं की साक्षी उप विजेता रही। पुरुष 61 किलो फ्री स्टाइल में भीलवाड़ा के दीपक सैनी विजेता ओर करोली के संजू उप विजेता रहे। इसी तरह 79 किलो वर्ग में भीलवाड़ा के बबलू गुर्जर विजेता ओर सीकर के नेतराम उप विजेता रहे। कुश्ती मैच कराने में भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल प्रक्षिक्षक रामनिवास गुर्जर की अहम भूमिका रही।

प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों की हौंसला अफजाई के लिए भीलवाड़ा के कई पहलवान व कुश्ती प्रेमी भी चित्रकूटधाम में पहुंचे थे। हर मुकाबले में अच्छे दाव लगाने वाले पहलवानों की ये कुश्ती प्रेमी तालियां बजा हौंसला अफजाई करते रहें। कुश्ती में रूचि रखने वाले कई युवा व छात्र भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम