शिक्षा मंत्री ने कहा धन्यवाद , सरकार ने अभी तक नही निकाला फीस नही लेने का आदेश क्यों, अभिभावक परेशान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने निजी स्कूलो के संचालको   को धन्यवाद तो दे दिया लेकिन आज तक निजी स्कूलो के संचालको द्वारा फीस नही लेने का लिखित मे आदेश नही निकालने निजी स्कूलो के संचालक अभिभावकों पर  फीस का दबाव डाल रहे है।और अभिभावक परेशान व असमजस की स्थिति में है ।

 

विदित है की कोरोना वायरस संक्रमण और अनलाॅकडाउन के चलते मार्च से अभी फिलहाल जुलाई तक सरकार ने सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान।( स्कूले) बंद कर रखी है और सरकार ने निजी स्कूल संचालको को हिदायत दी की वह स्कूले बंद के दौरान बंद समय की फीस नही लेगे।

जबकी दूसरी और निजी स्कूल के संचालक ऑनलाइन पढाई के नाम पर विधार्थियों के अभिभावको पर फीस जमा कराने का दबाब डाल रहे है । एक तरफ सरकार कह रही फीस नही ले थो अभिभावक जमा नही करा रहे दूसरी और संचालक दबाव निजी स्कूलो के संचालको का दबाव अभिभावक परेशान और असमंजस मे है की क्या करे ।

वही कल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मे 12 वी विज्ञान का परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद निजी स्कूल संचालको का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से मिला और फीस के सबंधं मे कुछ कहना चिहा तो डोटासरा ने कहा की स्कूले बंद है तो फीस किस बात की तो संचालको के मुहं से निकला हम तो नही ले रहे है जो की झूठ था ।

लेकिन डोटासरा ने कहा “अभी कोर्स तैयार नहीं, सिलेबस का पता नहीं, स्कूल कब से खुलेंगे पता नहीं, तो आप किस बात की फीस ले रहे हैं, धन्यवाद”। लेकिन आश्चर्य की बात है की सरकार द्वारा इस सबंधं मे आज थक लिखित मे पैजी संचालको को फीन नही लेने के आदेश तक नही दिए क्यो ? आखिर कोई गडबड तो नही?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम