हाइवे पर गौवंश की सहायता व उपचार के लिए 50 मेडिकल किट का वितरण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read


Shahpura news (मूलचन्द पेसवानी) । जिले के मोतीबोर का खेड़ा स्थित श्रीनवग्रह आश्रम के प्रकल्प नवग्रह गौदर्शन गौशाला प्रबंधन कमेटी की ओर से अनंत चतुदर्शी के मौके पर आज हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर गौवंश की सहायता व उपचार के लिए 50 मेडिकल किट का वितरण किया गया है। प्रबंधक महिपाल चोधरी ने बताया कि हाइवे पर आये दिन होने वाले एक्सीडेंट में गौवंश के घायल होने पर उनको प्राथमिक उपचार न मिलने से होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए नवग्रह गौदर्शन गौशाला प्रबंधन की ओर से आज मेडिकल किट तैयार कर वितरित किये गये है। आज पहले दिन हरिपुरा चोराहा, निम्बाहेड़ा चोराहा, बेरा, बालेसरिया, जसवंतपुरा, के अलावा मांडल ब्यावर हाइवे व भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर करीब 50 स्थानों पर मेडिकल किट का वितरण कर वहां स्वंयसेवकों को तैयार कर दिया है। इन हाइवे पर कहीं पर भी कोई गौवंश की दुर्घटना होने की सूचना पर स्वयंसेवक मेडिकल कीट लेकर मौके पर पहुंच कर उनका प्राथमिक उपचार करेगें। महिपाल चोधरी ने बताया कि मेडिकल कीट में पशु चिकित्सक की अभिशंसा पर प्राथमिक उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में डेªसिंग पट्टी, गॉज, टिंचराई, सहित प्राथमिक उपचार की सभी आवश्यक दवाईयां व उपकरण रखे गये है। उनकी आपूर्ति भी समय समय पर नवग्रह गौदर्शन गौशाला प्रबंधन की ओर से की जायेगी। इस दौरान आज पहले दिन महिपाल चोधरी के साथ गौसेवा में लंबे समय से कार्य कर रहे देबीलाल मेघवंशी भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम