महाशिवरात्री कल 100 साल बाद विशेष संयोग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा। महाशिवरात्रि का पर्व कल देशभर में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाएगा ज्योतिषविद्यो के अनुसार कल होने वाली महाशिवरात्रि पर 100 साल बाद एक विशेष संयोग बन रहा है।

कारोई के ज्योतिषविद्य पंडित गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय के अनुसार कल महाशिवरात्री पर शिवयोग सिद्धियोग और घनिष्ठा नक्षत्र का संयोग होने से महाशिवरात्रि का महत्व और बढ़ गया है और यह संयोग 100 साल बाद आए हैं इस शुभ संयोग के बीच महाशिवरात्रि की पूजा बहुत ही शुभदायी और कल्याणकारी मानी गई है।

संयोग के मुहूर्त

11 मार्च को सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक शिवयोग रहेगा इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा जो 12 मार्च सुबह 8:29 तक रहेगा शिवयोग में किए गए सभी मंत्र शुभ फलदायक होते हैं इसके साथ ही रात 9:45 तक घनिष्ठा नक्षत्र रहेगा ।

पूजा के मुहूर्त

इस बार महाशिवरात्रि पर अनिश्चित काल में पूजा का मुहूर्त रात 12:06 से 12:54 तक रहेगा अवधि करीब 48 मिनट तक रहेगी इसके बाद पारण मुहूर्त 12 मार्च को सवेरे 6:36 से दोपहर 3:04 तक रहेगा

महाशिवरात्री की पूजा विधि

प्रात काल में जल्दी उठकर स्नान करें इसके बाद मिट्टी के लोटे में पानी या दूध भरकर उसके पर बेलपत्र डालें धतूरे के फूल डालें और चावल आदि डालकर फिर अन्य शिवलिंग पर चढ़ाएं यदि आप से उन मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर पर ही मिट्टी का शिवलिंग बनाकर आप उनका पूजन कर सकते हैं शिव पुराण का पाठ करें और महामृत्युंजय जप करें या फिर शिव के पंचाक्षर मंत्र ओम नमो शिवाय का जाप करें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम