राजस्व सेवा परिषद सात सूत्री मांग पत्र निस्तारण नहीं होने पर कार्य बहिष्कार, दिया धरना

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) विगत तीन वर्षों से सरकार की उदासीनता एवं संवादहीनता के कारण लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से समस्त राजस्व सेवा परिषद में भारी रोष व्याप्त है। मांगें नहीं मानने तक पैन डाउन व कार्य बहिष्कार कर उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

राजस्व सेवा परिषद की निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं।
1. समझौतों के अनुसार पटवारी, भू अभि. निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के वेतनमान में सुधार किया जाएं।

2. 3 जुलाई 2021 के समझौतें के अनुसार पटवारी को 5 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर वरिष्ठ पटवारी वेतन श्रृंखला ( लेवल –9 ) एवं 9 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर भू अभि. निरीक्षक के पद का वेतन देय के आदेश जारी किए जावें।

3. राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के पत्र क्रमांक PSKS / अभियान – 21 / डीएलबी / 2021 / 18140-18352 दिनांक 10.09.2021 के बिन्दु सं 0 18 में वर्णित अभियान के दौरान जारी किये जाने वाले पट्टों के पंजीयन की शक्तियाँ उपपंजीयक के स्थानपर नगरीय निकाय में पदस्थापित विभाग की निष्ठा / प्रतिबद्धता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पंजीयन का दायित्व किसी अन्य विभाग को नहीं दिया जाये क्योंकि ऐसा प्रयास हमारी कुशलता व प्रतिबद्धता पर प्रश्न चिन्ह के साथ ही तहसीलदार नायब तहसीलदार की कैडर स्ट्रेंथ को भी कम करता है।

4. नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुए इस पद को 100 प्रतिशत पदोन्नति से व तहसीलदार पद को 50 प्रतिशत पदोन्नति एवं 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरा जावे। परिषद के सभी घटकों की नियमित पदोन्नतियां सुनिश्चित की जाए ( वर्तमान में तहसीलदार के 68 प्रतिशत, नायब तहसीलदार के 54 प्रतिशत एवं भू अभि . निरीक्षक के 20 प्रतिशत पद रिक्त हैं ) जिनको तुरंत नियमित डीपीसी से भरें जाए। 15 सितंबर 21 को राजस्व मंडल द्वारा प्रशासन गांवों शहरों के संग अभियान के संदर्भ में जारी कार्य व्यवस्थार्थ लगाये गये नायब तहसीलदारों का आदेश अव्यवहारिक और कैम्प अवधि के लिए ही प्रतीत होता है, इसलिए उक्त आदेश को प्रत्याहरत करते हुए नायब तहसीलदारों / तहसीलदारों के 1014 पदों पर नियमित / तदर्थ पदौन्नति आदेश जारी किया जाये । राजस्थान प्रशासनिक सेवा कनिष्ठ श्रृंखला के रिक्त 60 पदोन्नती पदों पर तुरंत तदर्थ पदोन्नति की जायें।

5. परिषद के सभी घटकों की कैडर स्ट्रेंथ में नवीन पदों का सृजन किया जाए।

6. कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर के राजस्व कर्मियों के आन्दोलन अवधि के समय के असाधारण अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित करवाया जाए।

7. परिषद के घटक संगठनों के समस्त कार्मिकों के लिए स्पष्ट स्थानान्तरण नीति बनाई जाए।

धरने के दौरान तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत नायब तहसीलदार इंद्रजीत सिंह कानूनगो भंवर रणवीर सिंह, पटवारी संघ अध्यक्ष रामकुंवार मीणा सहित अन्य गिरदावर एवं पटवारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365