पुलिस स्पीक-अप ऐप से घर बैठे महिलाओं की करेंगी मदद, नही होंगे धार्मिक आयोजन

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा एवं उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने आज थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।

बैठक में एडिशनल एसपी मिश्रा ने बताया कि आवाज दो अभियान के अंतर्गत आईजी अजमेर ने स्मार्ट पुलिसिंग एवं महिला अपराध को रोकने के लिए ऐप बनाया है। इस मोबाइल ऐप नाम स्पीक-अप (speakup app) है जो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने की एक कोशिश है। इस ऐप का स्लोगन है, आवाज दो। इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर से क्लिक करके डाउनलोड की जा सकता है। सुविधाओं की जानकारी हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं मे उपलब्ध है। महिलाएं घर बैठे बैठे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और इमरजेंसी के दौरान इस ऐप के लाल बटन दबाने पर पुलिस आपके मोबाइल लोकेशन पर तुरंत पहुंच कर मदद करेंगी।

बैठक में थानाधिकारी राजकुमार नायक ने कहा सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बारावफात, दशहरे, नवरात्रि में जुलूस का आयोजन नहीं होगा।
क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर का भय कभी भी बना हुआ है। इसलिए आने वाले दिनों में कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा।

बैठक में सद्दीक पठान, नजीर सरवरी, अनिल उपाध्याय, कैलाश टेपण, बाबूलाल खटीक, ज्वाला प्रसाद, दीपक गुजराती, महेंद्र खटीक, अमित गुर्जर, देवराज सुल्तानिया, संजय बंब, प्रमोद देवी, अलका जैन, मनीषा पंचोली सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365