भीलवाड़ा – हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये बिना आने पर कलेक्ट्रेट में नहीं दिया प्रवेश

liyaquat Ali
3 Min Read

Bhilwara News / Dainik reporter: भीलवाड़ा में जिला परिवहन अधिकारी (Bhilwara RTO) सहित अन्य अधिकारियों व यातायात पुलिसकर्मियों (Traffic policemen) ने सोमवार को बिना हेलमेट (Helmet) लगाए दुपहिया वाहन चालकों (Two-wheeler) व सीट बेल्ट (Seat belt ) न लगाने वाले चौपहिया वाहन चालकों को जिला कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करने दिया।

अभी हाल में जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर 18 नवंबर से यह व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। आज मुख्य द्वार पर यह मोर्चा एडीएम सीटी नरेंद्र कुमार जैन, उपखंड अधिकारी टीना डाबी व जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड ने मोर्चा संभाला।

 

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाना लोगों की आदत बन गई है और हमें इस आदत को बदलना है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट (Bhilwara District Collector Rajendra Bhatt) ने आदेश दिया था कि सोमवार से बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चालक कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इस पर अमल करते हुए अधिकारी व पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए।

आज इसी कारण सरकारी कर्मचारी हो या आम आदमी, कोई भी बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं कर पाया। जब जिला परिवहन अधिकारी कलेक्टे्रट से रवाना हुए तो वे भी सीट बेल्ट लगाए नजर आए। जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, उन्हें वापस भेजा गया और हेलमेट लगाकर आने को कहा गया। बिना सीट बेल्ट लगाए आए चौपहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट लगाने के बाद ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने दिया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज पहले दिन लोगों से समझाइश की गई है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहनों पर सर सलामत तो सब सलामत का संदेश लिखे स्टीकर भी चिपकाए गए। जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन से भी अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट लगाएं और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लोगों को आदर्श नागरिक होने का परिचय देते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.