भीलवाड़ा में कलेक्टर नकाते ने अधिकारियों को दीवाली के पूर्व सड़कें सुधारने के दिए निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिकारियों को दीवाली के पूर्व शहर की सड़कों को प्राथमिकता रखकर दुरुस्तीकरण करने को कहा ।

जिला कलक्टर ने यह बात बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आरयूआईडीपी, नगर परिषद व यूआईटी की संयुक्त बैठक में कही ।

उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी क्षेत्र में फील्ड विजिट कर खराब सड़को को सुदृढ़ करे जिससे कि शहर में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

श्री नकाते ने कहा कि अधिकारी निरीक्षण कर सीवरेज लाइन के ढक्कन व खाली मेनहोल को बंद करने को सुनिश्चित करें जिससे कि दुर्घटना की संभावना न रहे ।

चिकित्सा विभाग को घर घर सर्वे के दिए निर्देश’

सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक से मिले दिशा निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शहर व जिले में घर- घर सर्वे कर डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजो को चिन्हित करने को कहा जिससे कि उनका उपचार किया जाकर डेंगू की रोकथाम की जा सके।

’नगर परिषद को दिए साफ-सफाई व फोगिंग के निर्देश’

उन्होंने बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को निरंतर साफ सफाई करने व फॉगिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि परिषद शहर को साफ सुथरा बनाये रखे जिससे कि डेंगू फैलने का खतरा न बने ।

बैठक में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक , आयुक्त श्रीमति दुर्गा कुमारी, यूआईटी एसई संजय माथुर, नगर परिषद एक्सईंन सूर्यप्रकाश संचेती , पीएमओ डॉ अरुण गौड़, डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम