भीलवाड़ा में सगंठन की हठधर्मिता से गर्माया माहौल, पुलिस को भांजनी पडी लाठियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक समुदाय के संगठन द्वारा जिला प्रशासन की बिना अनुमति के रैली निकालने पर प्रशासन द्वारा रोकने और मना करने के बाद में हठधर्मिता अपनाने और जबरदस्ती करने पर पुलिस को लाठियां भांजनी पर मजबूर होना पड़ा और पुलिस ने सडक पर लाठियां भांज कर सब को खदेड़ा तथा एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएफआई) द्वारा मनाए जा रहे जागरूकता स्वास्थ्य सप्ताह के तहत आज नागोरी गार्डन फतेह टावर सेक्टर से एक रैली निकाल गुलमंडी सराफा बाजार धान मंडी कसारा बाजार होते हुए सारंगी गेट तक जानी थी इस संबंध में पीएफआई द्वारा प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई ।

लेकिन प्रशासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान नहीं की इसके बावजूद भी आज सवेरे ही पीएफआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी फतेह टावर के निकट एकत्र हो गए और रैली निकालने की तैयारी करने लगे सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन वाला अधिकारी मौके पर पहुंचे सर कोतवाल डीपी दाधीच भी मौके पर पहुंचे तथा पीएफआई के पदाधिकारियों को समझाया कि बिना स्वीकृति के रैली नहीं निकाले लेकिन पीएफआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली निकालने पर अड़े रहे और जबरदस्ती रैली निकालने लगे इस पर मजबूर होकर पुलिस प्रशासन ने सड़क पर लाठियां भांज कर सब को खदेड़ा और अवहेलना करने पर करीब 10 जनों को पकड़ लिया और भीम में जो शहर कोतवाली थाने ले आए तथा गुलमंडी एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम