भीलवाड़ा में अधिवक्ता परिषद ने मनाया संविधान दिवस

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / अधिवक्ता परिषद, भीलवाड़ा द्वारा अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत की अध्यक्षता में संविधान दिवस महेश स्कूल में मनाया।

मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत, मुख्य अतिथि स्थायी लोक अदालत भीलवाड़ा पीठासीन अधिकारी श्री विष्णुदत्त शर्मा व मुख्य वक्ता एम.एल. वी. गवर्नमेंट कॉलेज, भीलवाड़ा प्रिंसिपल डॉ डी. सी. जैन, अधिवक्ता परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया ने भारत माता व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री डी. सी. जैन ने संविधान के निर्माण व संविधान लागू होने के बारे में बताया। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। भारत के संविधान में मूल अधिकारों का वर्णन किया गया है, जो देश के नागरिक को स्वतंत्र रूप से देश मे निवास करने की आजादी प्रदान करते है। इसमें नागरिको के मूल अधिकारों के साथ ही मूल कर्तव्यों का भी वर्णन किया गया है।

इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत पीठासीन अधिकारी श्री विष्णुदत्त शर्मा ने समाज मे अधिवक्ताओ की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया व साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी।

अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत ने बताया कि अधिवक्ता परिषद सम्पूर्ण भारत मे परिषद की स्थापना से ही संविधान दिवस मनाता आ रहा है। भारत का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। 26 नवम्बर 1950 से पूरे देश मे इसे अमल में लाया गया।

सन 2015 से केंद्र सरकार ने भी 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय संविधान में एक नागरिक के अधिकार दिए हुए है उसी प्रकार संविधान के प्रति उसके कुछ कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को अपने देश के लिये भी कुछ करना चाहिये तथा राष्ट्र धर्म ही उसका धर्म होना चाहिये। उन्होंने ये भी बताया कि संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाने का मुख्य उद्देश्य संविधान के महत्व का प्रचार प्रसार करना व डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों व अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया।

मंच संचालन अधिवक्ता परिषद के सचिव राजेश सामरिया ने किया।

इस मौके पर संरक्षक सुरेश सुवालका, कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण जाजपुरा, रतन लाल जाट, राजकुमार शर्मा, कैलाशचंद्र टेलर, सुरेशचंद्र पालीवाल, राघवेंद्रनाथ व्यास, धर्मवीर सिंह कानावत, चितरंजन पांडे, श्रवण प्रजापत, ओम प्रकाश लढा, छोटू लाल माली,राकेश जैन, गोवेर्धन लाल पांडिया, रामपाल शर्मा, विकास शर्मा, गजेंद्र सिंह कानावत सहित अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी व सदस्यगण व अधिवक्तागण मौजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम