5 राज्यों में चुनाव, किस दल की बनेगी सरकार ज्योतिष उपाध्याय की भविष्यवाणी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाडा। देश के 5 राज्यों मे विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही राजनैतिक दलों , गठबंधन और क्षेत्रीय दल जोर आजमाइश मे युद्ध स्तर पर लगे हुए है लेकिन राजस्थान के मेवाड क्षेत्र के वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की ज्योतिष नगरी कारोई के ज्योतिष पण्डित गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय ने ज्योतिष गणित के आधार पर आँकलंन करते हुए भविष्यवाणी कर दावा किया है की कहाँ किस दल की सरकार बनेगी ।

ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय ने बताया की भारत की स्थिति से शनि की साढेसाती उत्तरार्द्ध राहु व केतु के चक्रव्यूह मे इन 5 राज्यो मे विधानसभा चुनाव हो रहे हैं व 13 अप्रेल तक राहु मंगल का वृषभ राशि पर अंगारक योग बना हुआ रहेगा इस कारण पुर्वी क्षेत्र में राजनितिक हिंसा व । इस कारण राज्यों मे सत्ता परिवर्तन होनेके योग बनते है इसके साथ ही इस योग के कारण राजनीति मे जमकर कूटनीति होगी और नेतागण दलबदलू होंगे जिसे अनेक राज्यो मे राजनैतिक दलों का गणित बिगड सकता है ।

ज्योतिष उपाध्याय के मुताबिक आसाम और पंड्डुचेरी मे भाजपा गठबंधन सरकार बनाऐंगे तो वहीं तमिलनाडू मे स्टालिन और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनेगी तथा केरल मे लेफ्ट वापस सत्ता मे वापसी करेगा बंगाल मे टीएमसी को सत्ता तक पहुँचने मे पसीना आऐगा भाजपा ममता की राह मुश्किल करेगी ।

ज्योतिष उपाध्याय के अनुसार सत्ता और सीटों का गणित

बंगाल 

कुल सीटे—294
टीएमसी जीतेगी — 121 से 158 सीटे
भाजपा जीतेगी—- 91 से 151 सीटे
लेफ्ट व कांग्रेस— 25, से 37 सीटे

असम

कुल सीटे–126

भाजपा + असमगण परिषद(गठबंधन)– 65 से 78 सीट
कांग्रेस गठबंधन –42 से 52 सीटे
अन्य– 04 से 11 सीटे

पंड्डुचेरी

कुल सीटे — 30
भाजपा गठबंधन — 16 से 22 सीटे
कांग्रेसगठबंधन— 07 से 13 सीटे
अन्य– 01 से 04 सीटे

तमिलनाडू

कुल सीटे— 234
स्टालिन+ कांग्रेस गठबंधन– 145 से 150 सीटे
भाजपा एनडीए गठबंधन– 57 से 70 सीटे
अन्य— 06 से 11 सीटे

 

केरल विधानसभा

कुल 140 सीटें

लेफ्ट को 75से 85 सीटे

काँग्रेस को 20से 38 सीटे

अन्य दलों को 20से 25 सीटें

भाजपा को 0 से 2 सीटें

ज्योतिष उपाध्याय ने बताया की केरल मे भाजपा आपना संघर्ष जारी रखेगी और बंगाल मे भी बढत्त बनाऐगी ।

राजस्थान

तीन विधानसभा सीटो के लिए होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस फायदे मे रहेगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम