108 कन्याओं के सामूहिक पूजन के साथ लिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।माता रानी की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रा के चतुर्थ दिवस पर आज सुमंगल सेवा संस्थान एवं श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 108 कन्या पूजन एवं भोज का भव्य आयोजन रखा गया ।

आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे दैवीय उपासना के इस विशिष्ट आयोजन की शुरुआत मंदिर पुजारी श्री श्री 108 श्री हरिदास जी महाराज के सानिध्य मे मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर हवन द्वारा की गई।

विद्वान पंडित दिनेश सनाड्ढ्य एवं नरेश जोशी द्वारा 11 युगलो यजमानो सहित सभी आगंतुकों एवं श्रृद्धालुओ को कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को फैलने से रोकने तथा बेटियो को बचाने का संकल्प दिलाते हुए सभी का मंगल होने की कामना के साथ आहुतियां दी गई।

इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि शहर विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी ने बढते यौन शोषण एवं दुराचार के मामलो पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी बालिकाओ को शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा के गुर सीखने और जागरूकता अपनाने पर जोर दिया गया ।

धर्म जागरण समन्वय की प्रांत संयोजिका विनिता तापडिया एवं स्थानीय पार्षद श्री मती कांता शर्मा के सानिध्य मे आयोजित माॅ जगदंबा की महाआरती के साथ ही सभी 108 कन्याओं का सामूहिक पूजन तथा भोज का आयोजन करने के साथ ही सभी 108 कन्याओ को चुनरी ओढाकर फल , बिस्कुट, खाद्य एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।

आयोजन मे संस्थान के पदाधिकारी शिव नुवाल, अमित काबरा , दीपक समदानी, रामचन्द्र मूंदडा, ओम प्रकाश लड्ढा, संजय तापडिया, बब्बू जीजी , विजयलक्ष्मी समदानी, दिनेश कुमावत, प्रह्लाद ओझा ,दिव्या खोतानी , अरूणा कुमावत, विजया सुराणा, तुलसी राम माली , महावीर माली , विश्व हिन्दू परिषद के बाबू लाल सेन, कामधेनु बालाजी मित्र मंडल सदस्या उमा भट्ट, सौरभ सेन, तुषार , अभिवर्धन सिंह चौहान, नितेश जैन, प्रवीण अटवाल सहित अन्य कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम