पटवार भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की सौदेबाजी एवं परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व प्राप्त करने वाली गैंग का पर्दाफाश

Reporters Dainik Reporters
9 Min Read

भरतपुर (राजेंद्र शर्मा जती)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर वंदिता राणा आईपीएस के निर्देशन में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की सौदेबाजी एवं परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व प्राप्त करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है।

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफतार किया है और 7 लोगों को डिटेन कर इनसे पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विष्नोई ने बताया कि 23 अक्टूबर 2021 को तडके 2 बजकर 9 मिनट पर वृताधिकारी भरतपुर शहर सतीष वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक केयूवी कार में करीब 5-6 लोग है जो शनिवार 23 अक्टूबर
2021 को राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित होनेवाली पटवार भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर आगरा से भरतपुर की तरफ आ रहे है।

जो अलवर जायेगें। साईबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक हरिमन द्वारा कार चालक के मोबाईल नम्बर की लोकेषन खंदौली रोड आगरा ज्ञात होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

जिस पर कोतवाली थाना अधिकारी रामकिषन, क्यूआरटी प्रभारी हैड कानि. अतुल कुमार व साईबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक हरिमन मय जाप्ता के
सुबह 4 बजकर 12 मिनट पर एएम पर आगरा पहुंचे ।

जहां पर कार चालक के मोबाईल नम्बर की लोकेषन भरतपुर रोड आगरा ज्ञात होने पर इस कार का पीछा करते हुये।फतेहपुर सीकरी से आगे भरतपुर की तरफ यह कार एनएच 21 पर आगे चलती हुई दिखाई दी।

जिस पर उंचा नगला पर नाकाबन्दी कर रहे एएसआई मुकेष कुमार को जरिये दूरभाष अवगत कराया जाकर गाडी को रूकवाया गया। कार में बैठे चालक सहित कुल 7 व्यक्तियों को चौकी पर उतारकर उनके नाम पते पूछे तो कार चालक
ने अपना नाम राजीव षर्मा एवं साथ में अपना भाई त्रिलोक षर्मा पुत्र हरीराम षर्मा निवासी श्रीनगर थाना रूदावल जिला भरतपुर होना बताया तथा कार
में बैठे अन्य व्यक्तियों के बारे में बताया कि यह सभी व्यक्ति 22 अक्टूबर 2021 को हमारी गाडी को किराये पर लेकर आगरा गये थे और सुबह अलवर
पटवार परीक्षा देने की कहकर लेे गये थे।

इसलिये हम दोनों भाई कार में साथ आये है। कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होनें अपने नाम प्रदीप सिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति गुर्जर निवासी कमालपुरा थाना भुसावर जिला भरतपुर, इन्द्रजीत सिंह पुत्र मोहनसिंह जाति गुर्जर निवासी खरेरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर, अरूण सिंह पुत्र विनोद कुमार जाति जाट निवासीविजवारी थाना भुसावर जिला भरतपुर, त्रिलोक सिंह पुत्र समयसिंह जाति गुर्जर निवासी सरसैना थाना वैर जिला भरतपुर, मनीषा देवी पत्नि इन्द्रजीत जाति गुर्जर निवासी खरैरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर का होना बताया।

जिनकी तलाषी ली गई तो प्रदीपसिंह पुत्र गोरधनसिंह, इन्द्रजीत पुत्र मोहनसिंह, अरूण पुत्र विनोद कुमार के पास फोन व एक दोनो तरफ लिखा हुआ ए4 पेज मिला जिसको अरूण ने बताया कि आज होने वाली पटवारी की परीक्षा में आने वाले प्रष्न पत्र के सांकेतिक उत्तर है, त्रिलोक पुत्र समयसिंह के पास तथा एक दोनो तरफ लिखा हुआ ए4 पेज मिला जिसको त्रिलोक ने बताया कि आज होने वाली पटवारी की परीक्षा में आने वाले प्रष्न पत्र के सांकेतिक उत्तर है तथा मनीषा पत्नि इन्द्रजीत ने अपने पास से एक मोबाईल व अपना एडमिट कार्ड पेष किया।

इन सभी के पास आज होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड व पहचान पत्र भी मिले। प्रदीप वगैरा से अनुचित परीक्षा सामग्री बाबत पूछा
तो सभी ने बताया कि भीकम गुर्जर निवासी नावर थाना वैर जिला भरतपुर ने हमसे पटवारी परीक्षा के प्रष्न पत्र के उत्तर उपलब्ध कराने की एवज में
12-12 लाख रूपये की मांग की थी।

हमारे पास नकद रूपये नही होने पर हमसें दो-दो खाली बैंक चैक व हमारे षिक्षा सम्बन्धी मूल दस्तावेज लेकर अपने भाई जीतेन्द्र गुर्जर निवासी नावर थाना वैर जिला भरतपुर के साथ हमें आगरा
पटवार परीक्षा का प्रष्न पत्र व उत्तर उपलब्ध करवाने के लिये भेजा था।

जहां पर जीतेन्द्र के फोन पर रवि नाम के व्यक्ति ने बताया कि खंदौली रोड पर एक भवन है आप वहां पर चले जाओं। फिर हमें जीतेन्द्र खंदौली रोड पर एक भवन पर लेकर पहुचंा जहां पर हमें इस भवन के हाल में 25-30 पटवार परीक्षा अभ्यर्थी बैठे मिले।

जहां पर एक व्यक्ति हम सभी को हाल में बिठाकर आज पटवार परीक्षा में आने वाले प्रष्नों का सही उत्तर बताता गया और हम उसे नोट करते गये। इस व्यक्ति ने बताया कि मै जो नोट करा रहा हूं वो ही
प्रष्न आज पटवार परीक्षा में आयेगें। प्रष्न पत्र हल करने के पष्चात वहांपर मौजूद लोगों ने हमारे द्वारा नोट किये गये हल हमसे ले लिये परन्तु अरूण व त्रिलोक ने एक एक पेज छुपाकर अपने अपने पास रख लिया।

इन सभी लोगो से जीतेन्द्र गुर्जर के बारे में पूछा तो बताया कि वह कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ एक सफेद रंग की मारूति वैन में अलवर की तरफ गया है।

जितेन्द्र गुर्जर के मोबाईल नम्बर की लोकेषन के आधार पर थानाधिकारी नगर ने नाकाबन्दी के दौरान पटवार परीक्षा अभ्यर्थी विष्णु पुत्र किषन सिह जाति गुर्जर निवासी सिघाडा थाना रूदावल, जीतेन्द्र सिंह पुत्र श्रीचन्द जाति गुर्जर निवासी नावर थाना वैर, पिन्टू कुमार पुत्र रमेषचन्द जाति
गुर्जर निवासी नया गांव थाना बयाना, राजेष कुमार पुत्र कैलाराम जाति धाकड निवासी रेल्वे स्टेषन के पास ब्रहमबाद थाना रूदावल, जीतेन्द्र कुमार
पुत्र विजय सिंह जाति गुर्जर निवासी भीतरवाडी बयाना थाना बयाना, षुभम पुत्र चन्द्रषेखर जाति वैष्य निवासी पुराना बस स्टेण्ड वैर थाना वैर तथा
चालक सोनू पुत्र जगदीष प्रसाद जाति जाटव निवासी लाल दरवाजा बयाना थाना बयाना जिला भरतपुर को मय वाहन के डिटेन किया।

ये सभी व्यक्ति राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली पटवार भर्ती
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के साथ धोखाधडी एवं आपराधिक षडयन्त्र रचकर अवैध व अनैतिक तरीको से परीक्षा प्रष्न पत्र को परीक्षा
होने से पूर्व ही आउट कराना चाहतें है। इन व्यक्तियों का यह कृत्य अपराधिक श्रेणी में आना पाया जाने पर थाना चिकसाना पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसका अनुसंधान थानाधिकारी चिकसाना के द्वारा किया जा रहा है।

गैंग में षामिल अन्य लोगो के बारे गहनता से अनुसंधान जारी है। गिरफतार किये गये व्यक्ति प्रदीप सिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति गुर्जर निवासी
कमालपुरा थाना भुसावर जिला भरतपुर, इन्द्रजीत सिंह पुत्र मोहनसिंह जाति गुर्जर निवासी खरेरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर, अरूण सिंह पुत्र विनोद
कुमार जाति जाट निवासी विजवारी थाना भुसावर जिला भरतपुर, त्रिलोक सिंहपुत्र समयसिंह जाति गुर्जर निवासी सरसैना थाना वैर जिला भरतपुर, मनीषा देवी पत्नि इन्द्रजीत जाति गुर्जर निवासी खरैरा थाना उच्चैन जिला भरतपुर डिटेन किये गये व्यक्ति विष्णु पुत्र किषन सिह जाति गुर्जर निवासी सिघाडा थाना रूदावल, जीतेन्द्र सिंह पुत्र श्रीचन्द जाति गुर्जर निवासी नावर थाना वैर, पिन्टू कुमार पुत्र रमेषचन्द जाति गुर्जर निवासी नया गांव
थाना बयाना, राजेष कुमार पुत्र कैलाराम जाति धाकड निवासी रेल्वे स्टेषन के पास ब्रहमबाद थाना रूदावल, जीतेन्द्र कुमार पुत्र विजय सिंह जाति
गुर्जर निवासी भीतरवाडी बयाना थाना बयाना, षुभम पुत्र चन्द्रषेखर जाति वैष्य निवासी पुराना बस स्टेण्ड वैर थाना वैर, सोनू पुत्र जगदीष प्रसाद
जाति जाटव निवासी लाल दरवाजा बयाना थाना बयाना जिला भरतपुर है।

इस पूरी
कार्यवाही में सीओ सिटी सतीष वर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी रामकिषन, साईबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक हरिमन मीणा, क्यूआरटी टीम प्रभारी अतुल कुमार और उनकी टीम का विषेष योगदान रहा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.