सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सैक्स चेट में ठगी करने वाले दो भाई चढ़े पुलिस के हत्थे

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती। ऑनलाइन ठगी करने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सैक्स चेट कर देश भर में लोगो के साथ ब्लैकमेलिंग ब ठगी करने वाले राजस्थान में भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में रहने बाले ठगों के खिलाफ पुलिस का अभियान रविवार को भी जारी रहा।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि जयपुर के 83/1/ए नीलगिरी मार्ग मानसरोवर निबासी 44 वर्षिय सुरेन्द्र खेतान पुत्र श्याम सुन्दर खेतान जाति महाजन को सैक्स चेट के नाम पर धमका कर ब्लैकमेल करने के आरोपी दो सगे भाई सददीक ब शव्वीर पुत्रान चाबखा मेव निवासी ईष्नाका थाना नगर जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया कि विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर मे सुरेन्द्र खेतान की तरफ से 20 सितंबर को उक्त आशय का मामला दर्ज कराने के बाद थानाधिकारी नगर हरलाल मीणा को आरोपी की गिरफ्तारी की जुम्मेदारी सौपी गई।

जिन्होंने अपनी पुलिस टीम के साथ पिछले 4 दिन से जाल बिछा कर रविवार को उस समय धरदबोचा जब वह गांव ईशनाका से नगर की तरफ स्पेलण्डर मोटरसाईकिल से आ रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में थाने के उपनिरीक्षक महेश कुमार मीणा, हेडकांस्टेबल बाबूलाल 405, कांस्टेबल अतरसिंह 1984, हनीफ 1999, दीनदयाल 1641, मांगीलाल 1020, सहीराम 1976, साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर के बलदेवसिहं एएसआई, हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह 1195, कांस्टेबल अमरसिहं 1129, चुन्नीसिहं 2070 ब यतेन्द्र 1703 को शामिल किया गया था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.