झील का बाडा श्री कैला देवी मंदिर पर चैत्र मेले का नहीं होगा आयोजन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bharatpur / राजेन्द्र शर्मा जती। कोविड-19 संक्रमण के बढते हुए खतरे एवं   जनहित के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पंचायत समिति बयाना के झील का बाडा स्थित मंदिर श्री कैला देवी जी पर प्रतिवर्ष
चैत्र मास में 12 से 27 अप्रेल 2021 को आयोजित होने वाला मेला अब नहीं लगेगा।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के.के खण्डेलवाल ने बताया कि जिला कलक्टर नथमल डिडेल द्वारा कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मेले का आयोजन नहीं किये जाने के निर्देश के साथ ही उन्होंने आमजन एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवधि में सामूहिक रूप से दर्शन के लिए न आवें इसके
साथ ही पदयात्री भी अपने पदयात्रा के कार्यक्रमों को स्थगित करे दें।

उन्होंने श्रद्धालुओं से मास्क की अनिवार्यता, सेनेटाइजर का उपयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोविड-19
गाइडलाइन की पालना न करने पर श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश करने एवं एकत्रित होने से रोका जा सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम