एमएसजे काॅलेज में स्मार्ट साइंस लैब एवं एलिमेंट्री कंप्यूटर लैबों का किया लोकार्पण अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभ दिलाने का करें प्रयास – डाॅ. गर्ग

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg, Minister of State for Technical and Sanskrit Education) ने शनिवार को महारानी श्री जया महाविद्यालय (Maharani Shri Jaya College)में स्मार्ट साइंस लैब एवं एलिमेंट्री कंप्यूटर लैबों (Smart Science Lab and Elementary Computer Labs) उद्घाटन किया जहां उन्होंने कहा कि इन लैबों के माध्यम से कोरोना काल में विद्यार्थियों को अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

डॉ.गर्ग ने सुझाव दिया कि इन दोनों लैबों का विद्यार्थी अधिकाधिक लाभ उठाएं इसके लिए वे ऑडियो सिस्टम की व्यवस्था भी कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के समय विद्यार्थियों के अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य करने में हो रही परेषानियो से इन लैबों के माध्यम से मुक्ति मिल जायेगी और वे अपना अध्ययन का कार्य नियमित जारी रख सकेंगे।

उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों के नामांकन कराने के लिए महाविद्यालय परिसर में काउंटर लगवाए और विद्यार्थियों को भी इस योजना की जानकारी दें जिससे वे अपने परिवारीजनों एवं आसपास के लोगों को प्रेरित करें और वे काउन्टरों पर आकर अपना पंजीयन करा सकें।

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा शुरू की गई इस अनूठी बीमा योजना में 850 रूपये जमा कराकर पूरा परिवार 5 लाख रूपये के बीमा का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस बीमा योजना में खाद्य सुरक्षा एवं गरीबी रेखा के सर्वे के अलावा कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन दे सकता है।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस योजना के प्रचार प्रसार के लिये प्राध्यापक कक्षाओं में विद्यार्थियों को भी विस्तार से जानकारी दें जिससे वे इस मुहिम को आगे बढा सकें। प्रारम्भ में उन्होंने दोनों लैबों का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार , ल्यूपिन के अधिषाषी निदेषक सीताराम गुप्ता , महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विवेक शर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

News Topic : Dr. Subhash Garg, Minister of State for Technical and Sanskrit Education,Maharani Shri Jaya College,Smart Science Lab and Elementary Computer Labs,Ashok Gehlot

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम