एएसपी रेड लाइट एरिया मे शराब के नशे मे मिले और रच दी झूठी कहानी, वीडियो वायरल

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती।   धौलपुर के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान में जयपुर कमिनशरेट के एएसपी राजेन्द्र खोत के साथ जयपुर जाते समय सेवर थाना पुलिस के स्टाफ द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने मारपीट झगडा करने का मामला अब चर्चाओं में आने लगा है। इस मामले में पुलिस के वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमे उक्त एएसपी शराब के नशे में तथा भरतपुर पुलिस के जवान अच्छा शालीनता वाला व्यवहार शुरूआत में करते हुऐ दिखायी दे रहे है। वहीं फेसबुक व वाटसएप ग्रुप में भी भरतपुर पुलिस के शुरूआती व्यवहार की तारीफ की जा रही है।

इस मामले में आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने इस मामले की जांच एएसपी एडीएफ राजेन्द्र कुमार वर्मा को दी थी। आज रविवार को इस जांच को अब भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को दिया है। आईजी की ओर से जारी आदेश में अब इस मामले की जांच करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को दी है। जो इस संबध में जल्दी जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट आइजी कार्यालय को देगें।

4 फरवरी की रात को शहर के सेवर पुलिस थाने की मलाह पुलिया पर आपने साथ हुई मारपीट की बात कहने बाले जयपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद खोत की असलियत अब सामने आ गई है। सोेषल मीडिया पर चल रहे दो वीडियो क्लिपों ने खोत की तरफ से कही गई
मारपीट की कहानी को पूरी तरह से उलट दिया है। खोत ने भरतपुर की सेवर थाना पुलिस के गश्तीदल पर कई गम्भीर आरोप लगाये है लेकिन मामले को लेकर मिले
दोनो वीडियो क्लिपों ने सच्चाई को उजागर कर दिया है।

जिससे खोत की तरफ से लगाये गए आरोप निर्मूल सिद्ध हो जाते है। हकीकत जो सामने आई है उसके अनुसार 4 फरवरी को इतनी देर रात भरतपुर के रेडलाइट एरिया में संधिग्ध
हालत में अपने दो साथियों के साथ मिले जयपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद खोत के पुलिस अफसर होने की जानकारी होने के बाद गश्तीदल ने पूरी शराफत बरती थी। लेकिन शराब के नशे में धुत्त नजर आ
रहे खोत उस समय अपना आपा खोते ही चले गए। वीडियो क्लिप में गश्तीदल के लोग खोत को पूरा सम्मान दे रहे है। लेकिन मौके से भागने की जुगत में लगे खोत गश्ती दल की बात नही सुन रहे है। गश्तीदल के लोग खोत से निवेदन कर
रहे है कि पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारी मोके पर आ रहे है।

लेकिन खोत है कि मान ही नही रहै जबकि गश्तीदल के लोगो को इस बात की भी थी चिंता कि शराब के नशे में धुत्त खोत कार चलाते हुए कही किसी दुर्घटना का शिकार
न हो जाये। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रेंज आईजी ने पहले मामले की जाँच भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौपी थी। लेकिन आज इस जाँच को बदल
कर सौप करौली के पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।
————-

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम