डा. उर्मिला मीणा घूमना ने श्री राम कृष्ण विरचित कृष्णलीलामृतार्णवम पूर्व विभाग का सम्पादन एवं समीक्षण पुस्तक को राज्य के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग को भेंट की

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर (निस)। राजकीय एमएसजे कॉलेज की सह आचार्य संस्कृत डा. उर्मिला मीणा घूमना ने श्री राम कृष्ण विरचित कृष्णलीलामृतार्णवम पूर्व विभाग का सम्पादन एवं समीक्षण पुस्तक को राज्य के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा.
सुभाष गर्ग को सर्किट हाउस में भैंट की।


स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग जो खुद भी राजकीय प्रोफेसर रहै है ने डा. उर्मिला मीणा घूमना द्वारा लिखित श्री राम कृष्ण विरचित पुस्तक लेखन की सराहना करते हुए कहा है कि यह पुस्तक पाठकों के लिए काफी उपयोग
एवं लाभकारी रहेगी। इस पुस्तक में शोध कार्य मौलिक एवं स्तरीय हैं। जिससे शोध कर्ताओं को अनेक दृष्टियों से परम महत्वर्पूण सहायक एवं उपयोगी सिद्ध होगी।

संस्कृत शैली में लिखी गई पुस्तक के सम्पादन की उन्होने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस पुस्तक के बारे में राजकीय राजर्षि महाविद्यालय अलवर के प्राचार्य डा. हुुकुम सिंह निर्भय ने निर्भय एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी
जयपुर से सम्मानित एसोसिएट प्रोफेसर डा. बाबू लाल मीणा ने भी इस पुस्तक लेखन की सराहना करते हुए कहा है कि पुस्तक में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ
व उनमें निहित रहस्यों से समाज रूबरू होता हुआ आध्यात्मिकता की ओर बढेगा और समाज इस कृति का समुचित आदर भी करेगा। लेखक डा. उर्मिला मीणा घूमना के पिता स्वर्गीय प्रोफेसर रामसहाय मीणा घूमनाा कॉलेज शिक्षा से सेवानिवृत प्राचार्य थे। उनके पति अमर चन्द मीणा सीपीडब्ल्यू डी में सहायक अभियन्ता के पद पर कार्यरत है।

इसके अलावा उनके भाई स्वर्गीय बनवारी लाल घूमना
दबंग आरएएस अधिकारी रहे थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.