भरतपुर की जनता को गहलोत सरकार के बजट से काफी उम्मीद ,पढ़े क्या ख़ास मांग है

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर में लोगों ने गहलोत सरकार के बजट से काफी उम्मीद लगा रखी है। लोगों को उम्मीद है कि बजट से लोगों को महंगाई से तो राहत मिलेगी ही वहीं भरतपुर के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा कई योजनाओं की घोषणाए की जायेंगी।

जिससे भरतपुर विकास के पथ पर अग्रसर होगा। प्रदेश सरकार में जिले से दो
मंत्रियों के प्रतिनिधित्व होने के कारण लोगों को उम्मीद है कि इस बार
भरतपुर के लिए कुछ खास मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश गहलोत सरकार
के द्वारा 24 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा। वहीं महिलाए गहलोत सरकार से
उम्मीद कर रही हैं कि सरकार इस बार महिलाओं को भी महत्व देगी और महिलाओं
के लिए बजट में खास ध्यान रखा जायेगा। बजट को लेकर महिलाए भी चर्चाए कर
रही है।

भरतपुर नगर निगम की पहली महापौर सुमन कोली का कहना है कि
बेरोजगारी के इस दौर में महिलाओं के आर्थिक स्तर को सुधारने के लिए सरकार
को कुछ खास घोषणाए करनी चाहिए उनका कहना है कि भरतपुर में बेरोजगारी की
स्थिति को देखते हुए महिलाओं के लिए भरतपुर में अलग से एक मार्केट की
व्यवस्था होनी चाहिए जहां सिर्फ महिला उद्यमी अपने हाथों से बने सामान
बेच सके। महिलाओं को आसानी से लोन मिल सके इस प्रकार की व्यवस्था होनी
चाहिए। वहीं विधानसभा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।
उन्होने कहा कि जब तक महिलाए विधानसभा मंे पुरूषों के समान प्रतिनिधित्व
नहीं करेगी तब तक महिलाओं के मुद्दों को पूरी तरह वहां नही उठाया जा सके।

उन्होने कहा कि भरतपुर को नगर निगम बने काफी समय हो गया लेकिन अभी भी
यहां नगर निगम जैसा विकास नजर नहीं आता सरकार को भरतपुर के विकास के लिए अलग से घोषणाए करनी चाहिए। वहीं समाजसेविका नेहा खण्डेलवाल का मानना है कि भरतपुर जिले में पर्यटन को बढावा देना चाहिए। महिलाओं को मिल रही
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि
जिला अस्पताल मंे महिला वार्डों में सिर्फ महिला स्वास्थ्यकर्मी की कार्य
करने चाहिए। जिससे बिना झिझक महिलाए अपना इलाज करवा सके। इसके लिए सरकार को महिला स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या में भी बढोतरी करनी चाहिए।

महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए अभी काफी कार्य करने की काफी जरूरत है।
वहीं सरिता दुबे का कहना है कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि सभी पुलिसथानों
मंे महिला स्टाफ की संख्या को बढाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि अधिकतर
महिलाए सिर्फ इसी कारण अपने साथ हुए उत्पीडन की शिकायत करने नहीं जाती कि
उन्है पुरूष पुलिसकर्मी को अपनी समस्या बताने में झिझक होती है। इसके लिए
पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मी की संख्या को बढाया जाना चाहिए। महिला
सुरक्षा के लिए महिला काॅलेजों एवं कन्या विद्यालयों के पास महिला
पुलिसकर्मियों की जगह जगह नियुक्ति करनी चाहिए।

वहीं समाजसेवी चन्द्रिका शर्मा का कहना है उन्है गहलोत सरकार के बजट से उम्मीद है कि सरकार बजट में महंगाई को कम करने के लिए विशेष प्रावधान करेगी। उन्होने कहा कि पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलैण्डर की बढती दरों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। जिससे आम लोगों के घरों का बजट बिगड गया है। लोगों की जीवन यापन पर
महंगाई बुरा असर डाल रही है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार को चाहिए कि
इनकी दरों को कम करने की ओर कदम उठाए जाए। जिससे लोगों के घरों का बजट
सुधरे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम