भरतपुर में गलियों में चाबी बनाने वाला एक राहगीर घर से चाबी बनाने के बहाने करीब ₹400000 के जेवरात लेकर हो गया फरार

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर शहर के थाना मथुरा गेट इलाके के गुलाल कुंड निवासी सुंदर सिंह पुत्र मक्खन सिंह रिटायर्ड आबकारी विभाग से कर्मचारी घर की गली में चाबी बनवा लो चाबी बनवा लो की आवाज लगाता हुआ एक व्यक्ति निकला और मेरी पत्नी शांति देवी ने उसे रोक लिया और वह ताले की चाबी बनवा रही थी

इसी दौरान चाबी बनाने वाले व्यक्ति ने कहा कि अलमारी की चाबी हो तो वह लेकर आओ मुझे अलमारी की चाबी का एक डिजाइन की चाबी का खाता बनाना है सुंदर सिंह ने ऊपर से चाबी नीचे फेंक दी और उसके बाद वह चाबी बनाने लगा फिर उसने कहा कि अलमारी की चाबी ले जाओ और इसे चेक कर लो तो ऊपर जाकर देखा तो चाबी अलमारी में काम नहीं कर रही थी

तब कुछ चाबी बनाने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं खुद आकर ऊपर देखता हूं और उसे ठीक वहीं पर करता हूं उसके बाद वह ऊपर गया और सुंदर सिंह के बेटे कुलदीप को उसने चाबी को लेकर नीचे भेजा है इसे गर्म करके लेकर आओ और फिर उसने कहा कि अब गरम गरम तेल लेकर आओ चाबी में डालना है उसके बाद उसने कपास मंगवाया कपास मिलाकर चाबी और लॉक के अंदर डाला यह प्रक्रिया करीब एक से डेढ़ घंटे तक चलती रही और इसी दरमियान उसने चालाकी से गोदरेज की अलमारी के ऊपर बनी हुई

दूसरे बॉक्स को मास्टर चाबी से खोल लिया और उसमें रखे हुए दो सोने की चूड़ी और दो झुमकी और दो कुंडल तीन सोने की चेन तीन सोने की अंगूठी निकाल कर ले गया जिनकी कीमत करीब ₹400000 बताई जा रही है उसके बाद उसने चाबी वाले ने कहा कि आधे घंटे तक चाबी लगे रहने देना तेल

इसमें अंदर रम जाएगा आधे घंटे बाद ताला चेक किया तो वह खराब थी और उसके बाद बाजार से दूसरे चाबी बनाने वाले दुकानदार को लेकर पहुंचे उसने चाबी बनाई और उसके बाद अंदर देखा तो घर का जेवरात सारा गायब था जिसकी शिकायत थाना मथुरा गेट में दे दी गई है

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.