यात्री बस और ट्रक में भिडंत ,लगी आग 12 यात्री जिंदा जले, मचा हा-हाकार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बाडमेर/ जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक हृदय विदारक घटना भाटिया वास गांव के पास घटित हुई जहां एक ट्रेवल्स यात्री बस और ट्रक में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग से बस में सवार करीब 12 यात्रियों के जिंदा जल जाने की खबर है खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाए जाने के प्रयास जारी थे बस में 25 यात्री सवार थे कई यात्री झुलस गए और फंसे में जिन को निकाला जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार एम आर ट्रैवल्स की बस गुजरात से बालोतरा आई थी और यहां से जोधपुर के लिए रवाना हुई तभी भांडी आवास गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से और ट्रैक के प्रयास में जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत के बाद बस में भयंकर आग लग गई इससे बस में सवार यात्रियों मैं आकर मर गया और ना निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया बस में करीब 25 यात्री सवार बताए जाते हैं।

इनमें से खबर लिखे जाने तक 12 यात्रियों के जिंदा जल जाने की सूचना मिली है बस में आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी से आग बुझाने के साथ थी बस में सवार फंसे हुए यात्रियों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था।

खबर लगते ही पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके संभावित डॉ राजेश शर्मा जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक और बाड़मेर के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई पचपदरा एमएलए मदन प्रजापत भी घटनास्थल पर पहुंच गए झुलसे हुए यात्रियों का घाटा सुताल में इलाज चल रहा है खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर थे और आग बुझाने का कार्य जारी था

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम