रोडवेज डिपो मैनेजर एसीबी को देख दीवार कूद रिश्वत राशि फैंक भागा, टीम ने पीछा कर पकडा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अलवर/तिजारा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर की टीम ने तिजारा रोडवेज डिपो के मैनेजर दीपचंद सांखला को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के बाद उसे एसीबी की भनक लगने पर मैनेजर सांखला दीवार फांद(कूद) कर रिश्वत राशि फेंक कर भाग छूटा लेकिन एसीबी टीम ने पीछा कर मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया ।

ब्यूरो अलवर को सूचना मिली थी कि ऑपरेशन डिपो मैनेजर दीपचंद सांखला चालक से लंबी ड्यूटी रूट पर लगाने के लिए हर महीने रिश्वत मांगता है इसके साथ ही मेडिकल अवकाश को मंजूर करने के एवज में भी रिश्वत मांग रहा है इस पर एसीबी ने एसीबी के एएसपी विजय सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रेम चंद के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया । रोडवेज डिपो मैनेजर चालक लक्ष्मण सिंह से 1 हजार रुपए पहले ले चुका था। चालक के मेडिकल अवकाश मंजूर नहीं कर रहा था।

इसकी एवज में 5 हजार रुपए मांगे थे। चालक को परेशान किया जाने लगा था। इसके बाद रिश्वत देना तय हुआ। पहले 1 हजार रुपए दिए गए। अब 5 हजार रुपए दिए तो डिपो मैनेजर को ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। डिपो मैनेजर पहले तो एसीबी को देख भागा। दीवार कूद गया। पैसे भी फेंक गया। लेकिन टीम ने पीछा कर पकड़ लिया।

चीफ मैनेजर भी रिश्वत लेते हो चुका गिरफ्तार

इसी डिपो को चीफ मैनेजर कैलाश मीणा को 1 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार किया था। जिसने ड्राइवर से 35 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पहले 24 हजार रुपए लिए। इसके बाद 11 हजार रुपए रिश्वत ली तो एसीबी ने दबोच लिया था। ड्राइवर को ड्यूटी ज्वाइन कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम