जन आशीर्वाद यात्रा अलवर पहुंची, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का सीमा पर स्वागत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Alwar। केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गुरुवार की सुबह अलवर जिले की औद्योगिक नगरी भिवाड़ी पहुंचे। राजस्थान सीमा में प्रवेश के दौरान भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस दौरान अलवर के भिवाड़ी स्थित भाजपा कार्यालय पर जनसभा का आयोजन हुआ। सभा में भी भिवाड़ी नगरपरिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा के नेतृत्व में केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत किया गया।

अलवर जिले में केंद्रीय मंत्री की अलग-अलग स्थानों पर पांच जनसभाएं व अनेक स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम होंगे। यह यात्रा प्रदेश में दो दिनों तक रहेगी और करीब 417 किलोमीटर दूरी तय करेगी। यात्रा के दौरान प्रदेश में 40 से ज्यादा स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे। अलवर के बाद केंद्रीय श्रम मंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे।

यात्रा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा राष्ट्रीय_मंत्री अलका गुर्जर, बीजेपी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, अलवर सांसद बालक नाथ, विधायक मनजीत चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिलाध्यक्ष बलवान यादव, दक्षिण जिला अध्यक्ष संजय नरूका, पण्डित जलेसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम