आरजेएस में पहले 10 में से 8 स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों का कब्जा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jodhpur News / Dainik reporter: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High court) प्रशासन ने मंगलवार देर रात आरजेएस भर्ती परीक्षा-2018 (RJS Recruitment Examination-2018) का परिणाम घोषित कर दिया। साढ़े 21 वर्षीय मयंक प्रताप सिंह टॉपर रहे हैं।

जबकि वरीयता में तन्वी माथुर दूसरे और दीक्षा मदान तीसरे स्थान पर रही। चयनित 197 अभ्यर्थियों में करीब 64 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के खाते में गए हैं। यहां तक कि वरीयता सूची में शीर्ष दस स्थानों में से आठ पर महिला अभ्यर्थियों ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है।

 

आरजेएस सिविल जज कैडर-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 42,117 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 27,776 अभ्यर्थी ही बैठे। प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर 3675 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र पाए गए, लेकिन औसतन 3200 अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में बैठे। मुख्य परीक्षा के नतीजों के आधार पर सफल रहे 499 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

करीब दस दिन चले इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हुए, जिसके बाद देर रात परिणाम घोषित करते हुए 197 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। रजिस्ट्रार परीक्षा के अनुसार सामान्य श्रेणी की कट ऑफ  माक्र्स 153.5, सामान्य तलाकशुदा के 140.5, अजा के 124, अजा दिव्यांग के 121, अजजा के 120 और ओबीसी-एनसीएल के 136.5 रहे हैं।

शीर्ष दस पर रहे अभ्यर्थी: मयंक प्रताप सिंह, तन्वी माथुर, दीक्षा मदान, सोनल व्यास, कृतिका शेखावत, प्रिया गुप्ता, हिमानी जैन, शिखा पुरोहित, सोनल ललवानी और शुभम अग्रवाल।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.