चेतक एक्सप्रेस बनी बिजली संचालित उदयपुर पहुंचने वाली पहली रेलगाड़ी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur news। अजमेर -उदयपुर खंड के विद्युतीकरण के पश्चात उम्मीद की जा रही थी कि शीघ्र ही इस मार्ग पर विद्युतीकरण इंजन युक्त रेलगाड़ियों का संचालन प्रारंभ होगा। उम्मीदों पर खरा उतरते हुए रेल प्रशासन ने पहले विद्युतीकरण इंजन से जुड़ी मालगाड़ी का संचालन इस मार्ग पर किया था। इसके बाद शनिवार को गाड़ी संख्या 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस को इस रेल मार्ग पर विद्युत इंजन से संचालित किया गया। यह गाड़ी रविवार सुबह उदयपुर पहुंची।

पहली बार बिजली के इंजन से संचालित होने वाली चेतक एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16 जनवरी को शाम 7.35 बजे रवाना होकर 17 जनवरी रविवार सुबह 7.30 बजे उदयपुर स्टेशन पहुंची। उदयपुर स्टेशन पर इस गाड़ी का निर्धारित समय 7.50 बजे है। गाड़ी 20 मिनट पहले उदयपुर स्टेशन पहुंची। समय से पूर्व पहुंचने को विद्युतीकरण का लाभ माना जा रहा है। ऐसे में अब विद्युतीकरण के बाद रेलगाड़ियों की समय सारणी में भी निकट भविष्य में परिवर्तन होने का अनुमान है।

अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने इस मार्ग के स्टेशनों से संबंधित आम यात्रियों व रेल अधिकारी व कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इससे रेल यात्रियों के समय में बचत होगी और वे सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे तथा धीरे-धीरे इस मार्ग की अन्य रेलगाड़ियां भी विद्युत इंजन युक्त होंगी। मंगलवार 19 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली चेतक एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02991-02992 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल को भी इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत सोमवार 18 जनवरी से गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 02992 जयपुर-उदयपुर स्पेशल से इलेक्ट्रिक रेल सेवा के रूप में संचालित की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम