बैंककर्मी ने अपने दोस्त यूसूफ को एटीएम के दिए पासवर्ड ,उडाए 24 लाख

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News। शहर के एक बैंक के कार्मिक ने एटीएम खोलकर राशि चोरी कर ली। इस घटना का खुलासा हुआ तो शहर के लोग चौंक गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले के सम्बंध में शुक्रवार को उस समय खुलासा किया जब पत्रकारों को मामले की भनक लगी और वे जानकारी लेने थाने पहुंच गए।

मामला हिरण मगरी थानाक्षेत्र के हंसा पैलेस रोड पर जैन मंदिर से आगे स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। पीएनबी परिसर से सटे इसी बैंक के एटीएम से बैंक कार्मिक अमित भोई निवासी आदर्श चैकए भोईवा?ाए ब?ी होली उदयपुर ने अपने साथी यूसुफ मेवाफरोश उर्फ भोला के साथ मिलकर नकदी चुरा ली। अमित पीएनबी में अटेंडर के पद पर है। उसने यूसुफ को बैंक के एटीएम से जुड़ी गोपनीय जानकारी मुहैया कराई कि किस तरह से बैंक कर्मचारियों द्वारा एटीएम को खोलकर में नोट डाले और निकाले जाते हैं। पासवर्ड सहित अन्य जानकारी मिलने के बाद यूसुफ ने 30 नवम्बर को अलसुबह वारदात को अंजाम दिया और एटीएम में रखे 24 लाख रुपए उड़ा लिए।

घटना की जानकारी एक दिन बाद बैंक के उच्च अधिकारियों को मिली और उन्होंने हिरणमगरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तथ्यों और साक्ष्यों की जानकारी जुटाई और अमित तक पहुंची। अमित से यूसुफ की जानकारी सामने आई और दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभी उनसे पूछताछ जारी है।

 

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम