टोंक में कोरोना वैक्सीन का टीका डॉक्टर एसएन वर्मा ,विकास वैष्णव को लगा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk News। टोंक जिले में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, टोंक उपखंड अधिकारी नित्य .के भी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2021 01 16 at 11.46.40

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की मौजूदगी में मातृ शिशु कल्याण केंद्र (MCH) में सआदत हॉस्पिटल के कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर एसएन वर्मा व नर्सिग कर्मी विकास वैष्णव को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका दिया गया।

इस मौके पर गौरव अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि आज भारत के वैज्ञानिकों द्वारा लोगों की मदद से भारतीय वैक्सीन देश के अंदर उपलब्ध हुई है। कोविड के खिलाफ जंग में वैक्सीन संजीवनी का काम करेगी। कोरोना के खिलाफ जंग अब निर्णायक मोड़ पर है। इसके साथ उन्होंने टोंक वासियो को सचेत किया कि वे वैक्सीन की अफवाहों पर न जाएं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे स्वार्थी तत्व गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए लोगों को वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम