दूनी में कई वर्षो से नाली पर हो रखे अतिक्रमण को तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया…

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

दूनी। टोंक जिले के दूनी में पिछले कई वर्षों से नाली पर हो रहे अतिक्रमण को आज पंचायत प्रशासन ने हटवा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली। दूनी के वार्ड नंबर 3 में कई वर्षों से एक नाली पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमाए बैठे हुए थे। उसकी कई दिनों से शिकायतें आ रही थी। जिसको आज ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण को हटाया गया।

अतिक्रमण की वजह से पूरे रास्ते पर नाली का पानी जमा हो जाता था। जिससे वहां पर गंदगी और कीचड़ और कई बीमारियां होने का अंदेशा भी लगाता है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत है ग्रामीण ग्राम पंचायत व तहसील मुख्यालय पर दी गई अंततः कार्रवाई करते हुए पूर्ण रूप से नाली को अतिक्रमण मुक्त किया गया। साथ ही सभी को चेतावनी दी गई कि अब अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर सरपंच राम अवतार बलाई थानाधिकारी नारसिंह मीणा तहसीलदार विनीता स्वामी वह ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल मौजूद रहे। सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द सफाई कर रास्ते को अवरुद्ध किया जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम