Deoli news (लोकेश लक्षकार) । सौरभ जिन्दल को व्यापारी हितो के बनी पजिंकृत संस्था ऑल राजस्थान दुकान महासंघ के देवली शहर मनोनीत किया गया है। जिन्दल ने व्यापारीयो को आश्वस्त करते हुए कहा की व्यापार को बचाने व निखारने के लिए सभी व्यापारी के सहयोग से सभी प्रकार की समस्याओं से संघर्ष किया जायेगा। संगठन के लिए सदस्यता शुल्क शुन्य रखी गई है व सभी व्यापारीयो की सलाह से कार्यकारिणी का गठन कर आगे की रूप रेखा तैयार की जायेगी।