निवाई । नगर पालिका निवाई के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में डटे प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप इसरानी ने रविवार को वार्ड नं 7, 14, 21, 27 तथा वार्ड नं 30 के राकांपा प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का विधिवत रूप से फ़ीता काटकर उदघाटन किया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप इसरानी ने वार्ड नं 7 की प्रत्याशी श्रीमती ममता सैनी पत्नी कमलेश माली, वार्ड 14 की राकांपा प्रत्याशी श्रीमती रानी देवी पत्नी रामावतार तमोली, वार्ड नं 21 में सविता पत्नि पृथ्वीराज टाटावत, वार्ड 27 में मंगलराम मीणा तथा वार्ड नं 30 में नितिन छाबड़ा के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया।
इस दौरान दिलीप इसरानी ने उपस्थित वार्डवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राकांपा ने निवाई के 29 वार्डो में जिताऊ, टिकाऊ तथा जनता की सेवा का भाव रखने वाले और साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है। ये सभी उम्मीदवार निवाई की जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे। इसरानी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मैदान में उतरने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसे राजनीति दलों में हलचल पैदा कर दी है। इसरानी ने सभी मतदाताओं से आव्हान किया कि निवाई के समग्र विकास के लिए सभी वार्डो में घड़ी के निशान पर बटन दबाकर राकांपा प्रत्याशियों को विजय दिलवाए। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान वार्ड के काफी संख्या में महिला, पुरूष, युवा शक्ति सहित काफी गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। राकांपा से चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप इसरानी ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भी हमने निवाई के सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी और आगे भी जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो विकास की गंगा बहाते रहेंगे। इसलिए सभी मतदाता आपके वार्ड के समुचित विकास के लिए घड़ी के निशान पर अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर राकांपा प्रत्याशियों को विजयी बनावे।