टोंक में 67 साल में पहली बार जैन नसिया के पट बंद

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk news । श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में कोरोना महामारी के चलते हुए विगत 58 दिन से नसिया में आवागमन एवं दर्शन के लिए पूर्ण रूप से पट बंद हो रखे हैं यह पहला मौका है जब 67 वर्ष के बाद लगातार इतने दिनों तक जैन नसिया के दरवाजे एवं दर्शन के लिए  पट बंद है श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में मूलनायक आदिनाथ भगवान सहित 26 प्रतिमाएं 1953 में भूगर्भ से प्राप्त हुई थी जैन नसिया में लगभग सुबह श्याम 1500,श्रद्धालु अभिषेक, शांतिधारा, पूजा-पाठ ,दर्शन इत्यादि के लिए आते हैं हमेशा जैन नसिया श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहने वाला आज लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए जैन नसिया सुनसान और वीरान  हुआ है ।

श्री दिगंबर जैन नसिया के अध्यक्ष धर्म चंदआंडरा एवं प्रवक्ता पवन कंटान ने बताया कि वर्तमान में  प्रतिदिन केवल दो श्रद्धालु के द्वारा अभिषेक एवं शांति धारा की जाती है और गुरु मां विशुद्ध मति माताजी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी घरों में सायकाल णमोकार मंत्र एवं भक्तामर पाठ का पठन लगातार जारी है विशुद्ध मति माताजी का संघ इस समय जैन नसिया में विराजमान हैं जो लगातार अपनी धार्मिक क्रियाओं के द्वारा कोरोना महामारी रोकथाम के लिए अनेक मंत्रों का जाप एवं अनुष्ठान कर रही है ।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.