घूसखोरों को पकडने में श्रीगंगानगर चौकी प्रथम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sri Ganganagar News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर डीआईजी के अंतर्गत आने वाली जोधपुर और बीकानेर रेंज की कुल 15 चौकी/यूनिट में से श्रीगंगानगर चौकी द्वारा सर्वाधिक ट्रेप कार्यवाही कर प्रथम स्थान हासिल किया गया है।

उप अधीक्षक पुलिस वेदप्रकाश लखोटिया ने शुक्रवार को बताया कि एसीबी ने गत वर्ष श्रीगंगानगर में लगभग 13 ट्रेप की कार्रवाई की है। श्रीगंगानगर के बाद दूसरे स्थान पर क्रमश: बीकानेर और जोधपुर शहर दोनों ने ट्रेप की 11 कार्रवाई की है। बीकानेर रेंज की चौकी पर एस.यू. बीकानेर ने 3, हनुमानगढ़ ने 7, चूरू ने 9 ट्रेप कार्रवाई की है वहीं जोधपुर रेंज की जोधपुर एसयू ने 7, जोधपुर ग्रामीण ने 4, पाली प्रथम ने 3, सिरोही ने 4, जालौर और बाड़मेर ने क्रमश: 5, जैसलमेर ने कुल 6 ट्रेप कार्रवाई की है।

कोरोना काल होने के बावजूद भी जोधपुर और बीकानेर रेंज में ट्रेप कार्रवाई ज्यादा

उप अधीक्षक पुलिस वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि जोधपुर रेंज की चौकी/यूनिट पर बीते वर्ष 2020 में कोरोना काल होने के बावजूद भी ट्रेप की कुल 45 कार्रवाई की गयी है जबकि वर्ष-2019 में ट्रेप की 39 कार्रवाई और वर्ष-2018 में कुल 27 ट्रेप किए गए। वहीं बीकानेर रेंज में वर्ष-2018 में 20, वर्ष-2019 में 27 और कोरोनाकाल होने के बावजूद भी बीते वर्ष-2020 में 43 ट्रेप की कार्रवाई की गयी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम