Sri Ganganagar News। जिला मुख्यालय पर स्थित गुरुसर मोडिया में डेरा सच्चा सौदा के अस्पताल के डॉ. राजकुमार गुप्ता ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली । क्वार्टर में फांसी पर लटका मिला चिकित्सक का शव । सूचना मिलते ही सूरतगढ़ सदर पुलिस पहुंची मौके पर, । गाजियाबाद निवासी, है डाॅक्टर राजकुमार ।। आंखों का था डॉक्टर, राजकुमार । शव को सूरतगढ़ के अस्पताल में रखवाया हैऔर परिजनो को सूचित कर दिया।।