Sirohi News। सिरोही जिले के कलिंन्द्री थाना क्षेत्र में स्थितपाडीव गांव मे देर रात एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर जाकर उसके सिमने खुद को गोली कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गोली मार ली । बताया जाता है की मृतक युवक क्यारियां गांव का है और युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था ।
घटना की फूचना मिलते ही कलिंन्द्री।थाना तथा डिप्टी नरेन्द्र सिंह देवडा भी मौके पर पहुंच गए है ।