कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Uniara news / पलाई (माजिद मोहम्मद ) पलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरियां में युवा इंडियन नेशनल कांग्रेस देवली उनियारा विधानसभा अध्यक्ष लोकेश कुमार बैरागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वारियर्स पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों अखबार वितरकों का सम्मान किया गया। बोसरियां के बस स्टैंड पर नगरफोर्ट थाना अधिकारी सलीम खां,बाबूलाल ,अध्यापक सत्यनारायण सहित मीडियाकर्मियों, वितरकों को तिलक लगाकर ,साफा बंधवाकर एवं गमच्छा भेंट कर सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य रहे कि कोरोना महावारी के दौरान लॉक डाउन के तहत सेवा देने वाली योद्धाओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर , सुरक्षाकर्मी आम जनता की सुरक्षा को लेकर अपने कर्तव्य के साथ 24 घंटे तैनात रहते हुए आमजन की सुरक्षा करते रहते हैं।वारियर्स सम्मान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए थाना अधिकारी सलीम खां ने कहा कि कोरोना वायरस के बीच बिना डरे हुए बचाव एवं स्वयं की सुरक्षा के साथ वायरस से बचने का सोशल डिस्टेंस रखते हुए प्रयास करना चाहिए। यदि किसी भी समय वायरस के लक्षण नजर आए तो बिना डरे जांच करवानी चाहिए।

क्योंकि स्वयं का बचाव एवं सुरक्षा ही कोरोना से हर संभव बचने का इलाज है। आमजन बिना डरे सोशल डिस्टेंस का हमेशा पालन करें। यदि आम जनता को कोर्इ भी परेशानी हो तो पुलिस प्रशासन को सूचना देकर सहयोग करें। इस दौरान लोकेश बैरागी , शैलेश शर्मा, सत्यनारायण, कन्हैया लाल महावर, रामनारायण, सहित सुरक्षाकर्मी, मीडिया कर्मी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम