पहले सोने की दो मणि दी, फिर 13 लाख लेकर थमाया नकली हार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। जोधपुर के मगरा पूंजला स्थित भाटी चौराहा के पास में रहने वाले एक ज्वैलर के साथ शातिर ने ठगी की। उसे पहले सोने की दो मणि दी और बदले में नकली सोने का हार थमा कर 13 लाख रूपए ऐंठ लिए। ठगी के शिकार युवक ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। ठगी के एक ऐसे ही प्रकरण में तीन दिन पहले सूरसागर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पीडि़त ने थाने जाकर पहचान की है। इस पर ठगों के खिलाफ एक और केस हो गया है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ के देवातड़ा हाल मगरा पूंजला भाटी चौराहा के पास में रहने वाले रणजीत पुत्र किरताराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत 7 जनवरी को वह अपने साले की दुकान पर पालड़ा राणावता भोपालगढ़ में बैठा था। तब एक युवक जोकि खुद को राहुल बता रहा था, वहां पर आया। उसने अपनी मां के निधन की बात कहते हुए सोने का हार बेचने की बात कही। तब सोने की दो मणि दी गई।

जिनको सुनार के पास में चेक करवाया तो असली निकली। बाद में फोन पर बातचीत होते हुए हार बेचने व खरीदने पर सहमति बनी। 8 जनवरी को उसके डीपीएस चौराहा के पास में बुलाया गया और 13 लाख रुपये लिए। सोने का हार उसे एक पॉलिथिन में डालकर दे दिया गया। जब उसे चेक करवाया गया तो वह नकली निकला।

इधर सूरसागर पुलिस ने तीन दिन पहले ही ठगों का पकड़ा है जोकि लोगों को धातु थमाकर सोने के बदले बेच ठगी करते थे। इनके पकड़े जाने पर परिवादी रणजीत सूरसागर थाने पहुंचा और अब केस दर्ज करवाया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम