क्रेन पर चढ़े श्रमिक को करंट लगा , श्रमिक की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र
Jodhpur News । शहर के निकटवर्ती करवड़ स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सामने एक मकान पर कार्य करते समय क्रेन पर चढ़े श्रमिक को करंट लग गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  तब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी कुछ देर बाद में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा।
करवड़ पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि दइजर निवासी 20 साल का मनोज सिंह पुत्र सहीराम लुहार कमठा मजदूरी करता था। वह मंगलवार की सुबह आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सामने एक मकान पर कार्य कर रहा था। वह क्रेन पर चढ़ा हुआ था और इस बीच मकान की छत से बिजली के तार से करंट प्रवाहित हो रहा था। इस पर उसे करंट लग गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर कुछ देर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस बारे में फिलहाल मर्ग की कार्रवाई की गई है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम