जोधपुर में बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन व नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर 21 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी बोनस मांग दिवस मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यशाला शाखा जोधपुर ने आज दूसरे दिन भी सरकार द्वारा बोनस की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में भोजनावकाश में प्रदर्शन किया। 

कर्मचारियो ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का र विरोध किया। उन्होंने सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यशाला शाखा सचिव राणा पूर्ण चन्द्र दीपसिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बोनस हमारा अधिकार है और इसे कर्मचारियों ने 1974 की हड़ताल करके प्राप्त किया है। केंद्र सरकार इसे छीनना चाहती है जो कर्मचारी किसी सूरत मे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि सरकार बोनस पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती हैं तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी रेलवे के कार्य में किसी भी बाधा के पक्ष में नहीं है लेकिन यदि बोनस नहीं दिया गया तो कर्मचारी कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस प्रदर्शन में कार्यशाला अध्यक्ष ई फिलिप्स, लाखन सिंह, प्रदीप मांकड, सैय्यद मोइन हुसैन, ओमपुरी, प्रेमप्रकाश बोहरा, मदन गुर्जर, दीपक भाटी, हीरनाथ गोस्वामी, बुरहानददीन, मंजूर हसनेन, कमलेश थानवी, कमल, विनोद पंवार, जितेन्द्र, प्रवीण सिंह,अशोक, कैलाश, राकेश बोरा, राजेन्द, रणजीत, जितेन्द्र सिंह, नाथूसिह जोधा, रमेश गोयल, सौभाग सिंह, कमल, नाथूसिह रामा, दोलाराम, प्रतीक आदि ने भाग लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम