जातिसूचक नामों से चल रहे स्कूलों के नाम बदले

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhunjunu News। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में हरिजन या फिर अन्य जातिसूचक शब्दों से संचालित स्कूलों के नामों में बदलाव किया है। इसी कड़ी में झुंझुनू जिले की 11 स्कूलों के नामों को भी बदला गया है।

जानकारी के मुताबिक झुंझुनू ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजन कॉलोनी नरसिंहपुरा को अब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर नरसिंहपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन झुंझुनू को डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय उप्राथमिक विद्यालय झुंझुनू, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती हमीरवास बजावा को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर बस्ती हमीरवास बजावा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती हनुमानपुरा देरवाला को राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदपुरा हनुमानपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती मोडसरों का बास को राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रगति नगर मोडसरों का बास, अलसीसर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी हरजिन जाटान डाबड़ी धीरसिंह को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुसाणा जोहड़ डाबड़ी धीरसिंह के नाम से, सूरजगढ़ ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी हरजिन बस्ती रघुनाथपुरा को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नानड़राम की ढाणी रघुनाथपुरा, बुहाना ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती गुजरवास को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुजरवास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती बुहाना को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुहाना, नवलगढ़ ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती नई नवलगढ़ से उसका नाम बदलकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा नवलगढ़ कर दिया गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम