जहाजपुर:पालिका ईओ के खत से मची खलबली, विधायक मद से वितरित राशन सामग्री व मास्क की जांच की मांग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह मीणा ने नगर पालिका अध्यक्ष विवेक मीणा के हवाले से जिला कलेक्टर को खत लिखा। ईओ ने खत में जिला कलेक्टर को विधायक मद से जरूरतमंदों को दिए जाने वाले वितरित खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण पर जांच की मांग की है।

जिला कलेक्टर को लिखे खत में बताया गया कि विधायक मद से जरूरतमंदों को राशन सामग्री एवं मास्क वितरण किए जाने हेतु 6 लाख की स्वीकृति जारी की जा कर कार्यकारी एजेंसी नगर पालिका को नहीं बनाया जाकर पिपलूंद ग्राम पंचायत को बनाया गया। नगर पालिका क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा बार-बार मांग की जा रही है कि नगरपालिका वासियों को राशन सामग्री एवं मास्क वितरित क्यों नहीं किए जा रहे हैं जबकि इस बाबत विधायक मद से 6 लाख रूपये स्वीकृत किए जा चुके हैं।

नगर पालिका ईओ द्वारा लिखे गए खत से स्थानीय राजनीति में खलबली सी मच गई है गई है। अब देखना यह है कि खत से गर्म हुई राजनीति आगे क्या रंग लाती है

इनका क्या कहना है

मेरा स्वेच्छा अधिकार है मैं किसी को भी एजेंसी बना सकता हूं। राशन सामग्री एवं मास्क वितरण की जांच कराने के लिए वह स्वतंत्र है।

विधायक गोपीचंद मीणा

विधायक मद से स्वीकृत 6 लाख रूपये से पालिका क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन सामग्री व मास्क वितरित नहीं किए गए हैं।

अधिशासी अधिकारी तेजभान मीणा

विधायक मद से स्वीकृत हुए रुपए से हमने नगर पालिका क्षेत्र में राशन सामग्री एवं मास्क वितरित किए गए हैं जिनकी हमारे पास रिसिप्ट है।

वेदप्रकाश खटीक सरपंच ग्राम पंचायत पिपलूंद

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम