सामाजिक संगठन राजस्थानबीट्स (RajasthanBeats) ने अपने जीवन यापन के लिए गायन पर निर्भर करने वाले मांगणियार लोक कलाकारों के लिए सबको आगे आने का अनुरोध किया है।
संगठन के संस्थापक यारु जुनेजा (Yaru Juneja) ने बताया कि कोरोना महामारी ने इस समाज की कमर तोड़ दी है। मांगणियार लोक कलाकार राजस्थान के गौरवपूर्ण विरासत का हिस्सा हैं। सरकारी और निजी संस्थाओं को हर तरीक़े से घर बैठने को मजबूर इन कलाकारों का सहयोग करना चाहिए।
ज्ञात हो कि मांगणियार राजस्थान के रेगिस्तान का एक मुस्लिम समुदाय है जो जिनकी अधिकांश आबादी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में तथा पाकिस्तान में सीमा से सटे सिंध प्रांत में रहते हैं।
ऐसा माना जाता है कि मांगणियार राजस्थान की कला और संस्कृति के सदियों पुराने प्रतीक रहे हैं।