विंटर शेड्यूल में जयपुर से पहली बार 32 में से 31 फ्लाइट्स ने भरी उड़ान

liyaquat Ali
2 Min Read
File Photo - Air port Jaipur

Jaipur news । जयपुर एयरपोर्ट से मंगलवार को एयरलाइंस कम्पनियों द्वारा तय की गई 32 फ्लाइट्स में से 31 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। दीपावली का अवकाश खत्म होने के कारण यात्रियों की आवक-जावक बढऩे की वजह से लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार ऐसा हुआ है, जब मात्र एक फ्लाइट ही रद्द हुई है।

 
कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से रेल सडक़ और हवाई यातायात पर खासा असर पड़ा है। त्यौहारी सीजन के कारण अब धीरे-धीरे दोबारा ट्रांसपोर्टेशन के सभी साधन पटरी पर आने लगे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर भी मंगलवार को एयरलाइंस कम्पनियों की ओर से 32 फ्लाइट्स का शेड्यूल दिया गया था, जिनमें से 31 फ्लाइटें संचालित हुई। जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना एक दर्जन से अधिक फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला बना हुआ था। जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 30 से 32 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इससे पहले हर दिन एक दर्जन तक फ्लाइट रद्द हो रही थी।
 
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंगलवार को इंडिगो की सभी 15, स्पाइसजेट की सभी 6, एयर एशिया की सभी 3 और एयर इंडिया की 5 में से 4 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। एयर इंडिया की आगरा जाने वाली एक फ्लाइट रद्द हुई। जयपुर एयरपोर्ट पर 25 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हुआ है। विंटर शेड्यूल के अंतर्गत एयरलाइंस कम्पनियों द्वारा 41 फ्लाइट का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन को दिया गया था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट से बीते दिनों में एक बार भी सभी फ्लाइट संचालित नहीं हुई हैं।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.