राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा उलटफेर, अब 183 आरएएस अफसर बदले

Dr. CHETAN THATHERA
13 Min Read

Jaipur News  । बीती रात आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरपीएस की जम्बो तबादला सूची के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने मंगलवार दोपहर 183 आरएएस अफसरों का पदस्थापन बदल दिया। कार्मिक विभाग ने 183 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है।

 

सूची के अनुसार अब यूडीएच संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम शर्मा होंगे। इससे पहले यूडीएच विभाग में इस पद पर हृदयेश शर्मा थे, जिनकी जगह पुरुषोत्तम शर्मा का तबादला किया गया है। पुरुषोत्तम शर्मा काफी समय से अच्छी पोस्टिंग की तलाश में थे। वहीं जेडीए सचिव पद पर कार्यरत होने के बाद से हृदयेश यूडीएच संयुक्त सचिव का चार्ज भी देख रहे थे। राजस्व आसूचना निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर धर्मेंद्र सागर की पत्नी पूनम सागर का तबादला किया गया है। इसके साथ ही जगजीत सिंह मोंगा को एडीएम न्याय जयपुर में लगाया गया है।

 

विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में सचिव के रूप में एचएम ढाका को लगाया गया है, वहीं राकेश राजोरिया को वाणिज्य कर विभाग में उपायुक्त जयपुर तृतीय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा राकेश शर्मा आरटीओ जयपुर प्रथम बने हैं। एपीओ बृजेश चंदोलिया को नगर निगम जयपुर ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की पोस्टिंग दी गई है। एपीओ बंशीधर कुमावत अल्पसंख्यक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरव चतुर्वेदी अब अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग होंगे। एपीओ रामनिवास जाट द्वितीय को पोस्टिंग मिल गई है, वे सीईओ जिला परिषद हनुमानगढ़ का पद संभालेंगे।

 

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक आरएएस नरेंद्र गुप्ता को महाप्रबंधक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर, हरजी लाल अटल को निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग जयपुर, महावीर प्रसाद मीणा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग, जगजीत सिंह मोगा को एडीएम जयपुर द्वितीय, आशुतोष गुप्ता को निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, भंवर सिंह सांदू को अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर, हनुमानमल ढाका को सचिव प्रशासन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर, अरुण प्रकाश शर्मा को एडीएम सिटी बीकानेर, पुरुषोत्तम शर्मा को संयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर के पद पर तैनात किया गया है।

 

वहीं मूलचंद वर्मा को सहायक आयुक्त कम सहायक सचिव सहायता विभाग जयपुर, गजेंद्र सिंह राठौड़ को एडीएम सिटी अजमेर, अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर, राकेश शर्मा को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम, बृजेश कुमार चांदोलिया को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, राकेश राजोरिया को उपायुक्त जयपुर तृतीय वाणिज्य कर विभाग, भवानी सिंह पालावत को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बांसवाड़ा, डॉ बंशीधर कुमावत को संयुक्त सचिव अल्पसंख्यक मामलात जयपुर, पूनम प्रसाद सागर को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय जयपुर, नारायण सिंह चारण को सीईओ जैसलमेर, राम निवास जाट द्वितीय को सीईओ हनुमानगढ़, परशुराम धानका को सीईओ अजमेर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

 

साथ ही, उम्मेद सिंह को जिला रसद अधिकारी द्वितीय जयपुर, गौरव चतुर्वेदी को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर, अशोक कुमार द्वितीय को एडीएम सिटी उदयपुर, सत्तार खान को सीईओ चूरु, कैलाश नारायण मीणा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, ज्योति चौहान को कार्यकारी निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, मुकुट बिहारी जांगिड़ को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, कैलाश चंद यादव को सचिव प्रशासन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सुभाष महरिया को भू प्रबंध अधिकारी जयपुर, सुनीता डागा को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग कोटा, सीमा कुमार को संयुक्त शासन सचिव गृह आपदा प्रबंधन जयपुर लगाया गया है। इसी तरह जगदीश प्रसाद बुनकर को कार्यकारी निदेशक प्रशासन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, सुनीता चौधरी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर भेजा गया है।

 

इसके अलावा सेवाराम स्वामी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, महावीर सिंह सिंह प्रथम को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर, बीरबल सिंह शेखावत को जिला रसद अधिकारी प्रथम जयपुर, डॉ. बजरंग सिंह को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, नरेश कुमार मानव को रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, नरेंद्र सिंह पुरोहित को सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर, शैलेंद्र देवड़ा को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग जोधपुर, नरेंद्र पाल सिंह को राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर, मुकेश कुमार मीणा को उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, प्रभा गौतम को उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग उदयपुर, सुरेश कुमार को सीईओ सीकर, ओमप्रकाश विश्नोई को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

 

वहीं डॉ. प्रवीण कुमार उपायुक्त एवं शासन उप सचिव द्वितीय पंचायती राज विभाग जयपुर, भावना राघव गुर्जर को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजसमंद, नीलिमा तक्षक को सचिव नगर विकास न्यास भरतपुर, चावंड दान चारण को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौडग़ढ़, पुष्कर राज शर्मा को उप सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर और अरविंद कुमार सेंगवा को सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर लगाया गया है। वहीं रामचंद्र बैरवा को सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा, करतार सिंह पूनिया को राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़, मेघराज मीणा को रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, शौकत अली को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर, वीरेंद्र सिंह चौधरी को सचिव नगर विकास न्यास पाली, अजीजुल हसन गौरी को आयुक्त नगर निगम बीकानेर, डॉ. गुंजन सोनी को एडीएम नोहर हनुमानगढ़, ममता राव को सचिव राज्य सूचना आयोग जयपुर, हरी सिंह मीणा को एडीएम जैसलमेर, शिवचरण मीणा को सीईओ जिला परिषद करौली, डॉ. सुनीता पंकज को शासन उप सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर, चेतन चौहान को सीईओ जिला परिषद धौलपुर, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, अखिलेश कुमार पीपल को राजस्व अपील अधिकारी भरतपुर, ओमप्रकाश पंचम को सीईओ जिला परिषद बीकानेर, श्याम सिंह शेखावत को राजस्व अपील अधिकारी जयपुर, संजीव कुमार पांडेय को उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर और विशाल दवे को विशेष अधिकारी परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर लगाया गया है।

 

इसी तरह रामचंद्र बैरवा को सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा, राकेश कुमार को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, भवानी सिंह पंवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर, ज्ञानमल खटीक को परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास निगम अजमेर, रामस्वरूप चौहान को सीईओ जिला परिषद सवाई माधोपुर, सुमन पंवार को उपायुक्त एवं विशेष अधिकारी दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर, वंदना खोरवाल को एडीएम शहर भीलवाड़ा, अबू सूफियान चौहान को रजिस्ट्रार राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय जयपुर, राजेंद्र सिंह चारण को सीईओ जिला परिषद भरतपुर, चंद्रभान सिंह भाटी को एडीएम पाली, कृष्ण कन्हैया गोयल को एडीएम शहर भरतपुर, मुकेश कुमार मीणा प्रथम को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग जैसलमेर लगाया गया है।

 

इसी तरह डॉ. नरेंद्र कुमार थोरी को रजिस्टर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, गोपाल सिंह को शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, रतन कुमार को एडीएम चित्तौडग़ढ़, सना सिद्दीकी को उपायुक्त एसएमएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, सोविला माथुर को अतिरिक्त शतक अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग जयपुर लगाया गया है। संजीव कुमार प्रथम को सीईओ जिला परिषद जालोर, दीपेंद्र सिंह राठौड़ को सीईओ जिला परिषद चित्तौडग़ढ़, कुशल कुमार कोठारी को एडीएम राजसमंद, रविंद्र कुमार शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर, राजू लाल गुर्जर को रजिस्ट्रार बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, मुकेश कुमार कलाल को एडीएम जोधपुर लगाया गया है।

 

वहीं अशोक कुमार मीणा को सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर, इंद्रजीत सिंह को सचिव नगर विकास न्यास सीकर, रिछपाल सिंह बुलडग को एडीएम डीडवाना नागौर, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को कार्यकारी निदेशक परिवेदना निस्तारण राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, हरफूल पंकज को शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप तीन जयपुर, डॉ. राजेश गोयल को आयुक्त नगर परिषद भरतपुर, डॉक्टर सत्यवीर यादव को एडीएम शहर जोधपुर, परसराम मीणा को एडीएम चूरू, बलदेव राम भोजक को एडीएम बीकानेर, डॉक्टर सूरज सिंह नेगी को एडीएम सवाईमाधोपुर, करतार सिंह को महाप्रबंधक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, राजेश कुमार नायक को अधिकारी सांगानेर जयपुर द्वितीय लगाया गया है। दिवांशु शर्मा को एसडीओ बारां, राजपाल यादव को एसडीओ खेतड़ी झुंझुनू स्थानातंरित किया गया है।

 

इसी तरह अरविंद शर्मा को एसडीओ सरवाड़ अजमेर, विवेक व्यास को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, विजेंद्र कुमार मीणा को उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, सुखाराम पिंडेल को उपखंड अधिकारी भूपालसागर चित्तौडग़ढ़, महिपाल सिंह को उपखंड अधिकारी करेड़ा भीलवाड़ा, अंशुल सिंह को उपखंड अधिकारी बनेड़ा भीलवाड़ा, अभिषेक चारण को उपखंड अधिकारी मनोहरथाना झालावाड, निशा सहारण को उपखंड अधिकारी फूलियाकलां भीलवाड़ा, दिनेश बिश्नोई को एसडीओ फतेहगढ़ जैसलमेर, मनोज कुमार वर्मा को उपखंड अधिकारी खंडार सवाई माधोपुर, बिंदुबाला राजावत को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उदयपुर, सुभाष यादव को एसडीओ बसेड़ी धौलपुर, जूही भार्गव को कार्यकारी निदेशक राजस्थान भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, राकेश कुमार न्योल को जिला रसद अधिकारी हनुमानगढ़ भेजा गया है।

 

इसके अलावा रामचंद्र खटीक को उपखंड अधिकारी आनंदपुरी बांसवाड़ा, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी नगर भरतपुर, अनूप सिंह को उपखंड अधिकारी नवलगढ़ झुंझुनूं, सीता शर्मा को उपखंड अधिकारी नोखा बीकानेर दक्षिण, रामकिशन मीणा को उपखंड अधिकारी खानपुर झालावाड़, गौतमलाल कुम्हार को उपखंड अधिकारी साबला डूंगरपुर, भवानी सिंह को उपखंड अधिकारी बिलाड़ा जोधपुर, रूबी अंसारी को उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह टोंक, उपेंद्र कुमार शर्मा को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी मुख्यालय जयपुर और प्रभजोत सिंह गिल को उपखंड अधिकारी खाजूवाला बीकानेर लगाया गया है। अनुज भारद्वाज को उप स्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, दूदाराम को एसडीओ रोहट पाली, शिवचरण शर्मा को एसडीओ गलियाकोट डूंगरपुर, मधुलिका सींवर को सहायक कलेक्टर जैतारण पाली, राजेश कुमार को उपखंड अधिकारी पोकरण जैसलमेर, सुनील पंवार को एसडीओ गडरा रोड बाड़मेर, सुप्रिया को एसडीओ रामगढ़ शेखावाटी सीकर, राजेश कुमार मीणा को एसडीओ चाकसू जयपुर तृतीय, अनिल कुमार प्रथम को एसडीओ लाडनूं नागौर लगाया गया है।

 

इसके अलावा मनीष कुमार जाटव को एसडीओ सरमथुरा धौलपुर, सुनील कुमार सिंगोनिया को एसडीओ लसाडिय़ा उदयपुर, दिनेश कुमार मीणा प्रथम को उपनिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, नरेंद्र कुमार मीणा प्रथम को एसडीओ बेगूं चित्तौडग़ढ़, श्यामसुंदर चेतीवाल को एसडीओ प्रतापगढ़, वर्षा मीणा को एसडीओ कुम्हेर भरतपुर, मिथिलेश कुमार को एसडीओ धोद सीकर, चंद्र प्रकाश वर्मा को एसडीओ देवगढ़ राजसमंद, प्रियंका राठौड़ को भूमि अवाप्ति अधिकारी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर, जीतू सिंह मीणा को एसडीओ छतरगढ़ बीकानेर, बद्री लाल सुथार को एसडीओ कुशलगढ़ बांसवाड़ा, हनुमानराम चौधरी को एसडीओ डीडवाना नागौर, जवाहरराम चौधरी को एसडीओ भोपालगढ़ जोधपुर, दमयंती कंवर को सहायक कलेक्टर नवलगढ़ झुंझुनंू, भागीरथ राम द्वितीय को एसडीओ चौहटन बाड़मेर, बृजेश कुमार को एसडीओ नीमकाथाना सीकर, सुनीता यादव द्वितीय को उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, भारती भारद्वाज को एसडीओ धौलपुर, राजेश कुमार मीणा द्वितीय को एसडीओ डूंगरपुर, सुशीला मीणा को एसडीओ चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर और रामकिशोर मीणा को एसडीओ सैपऊ धौलपुर लगाया गया है। वहीं आरएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा को एपीओ किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम